
- ब्रिटेन,
- 23-Jun-2021 06:57 AM IST
क्रिकेट: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पांचवें दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने पांचवें दिन का खेल खत्म होने पर दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 12 और विराट कोहली रन 8 बनाकर नॉटआउट लौटे। वहीं न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने 49 रन बनाए। न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 32 रनों की बढ़त मिली थी। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे।