Vikrant Shekhawat : Jul 20, 2021, 07:14 AM
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक बार फिर कोरोना महामारी को लेकर दुनिया को चेताया है। वैश्विक संस्था का कहना है कि कोरोना का डेल्टा स्वरूप विश्व के लिए अब चिंता का विषय बन गया है। यह कोरोना के अन्य स्वरूपों की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इस पर ध्यान देने की जरूरत है।डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पूनम खेत्रपाल ने सोमवार को कहा कि डब्ल्यूएचओ के कोविड-19 वैक्सीन ग्लोबल एक्सेस (सीओवीएएक्स) कार्यक्रम के माध्यम से भारत को मॉडर्ना वैक्सीन की 75 लाख खुराक देने की पेशकश की गई है।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप 100 से अधिक देशों में फैल गया है। जिस तरह से यह फैल रहा है ऐसे में ये जल्द ही विश्व स्तर पर फैलने वाला सबसे प्रमुख कोविड-19 स्ट्रेन बन जाएगा। चिंता की बात यह है कि कोरोना के सभी स्वरूपों में डेल्टा स्वरूप सबसे तेजी से फैलता है।