Vikrant Shekhawat : Jun 18, 2021, 11:11 AM
Coronavirus India | भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बीते कुछ समय से कमी देखने को मिल रही है। देश में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 62480 नए केस मिले। वहीं इसी दौरान इससे 1587 लोगों की मौत भी हुई है। आज मिले कोरोना केस कल की तुलना में करीब पांच हजार कम हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि देश में एक्टिव केस अपने 73 दिन के सबसे निचले स्तर पर है और यह आंकड़ा घटकर 798656 आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार को कोरोना के 62480 नए केस मिलने से कुल मामलों की संख्या 29762793 पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 383490 पार हो गया है। बीते 24 घंटे में कम से कम 89 हजार लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिससे कुल रिकवरी की संख्या 28580647 पहुंच गई है। फिलहाल, देश में एक्टिव केस 798656 बच गए हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 96.03 फीसदी हो गया है। वहीं, साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है। बता दें कि भारत में एक दिन में गुरुवार को कोरोना वायरस के 67,208 नए मामले सामने आए थे, जो 71 दिन बाद सबसे कम थे। वहीं, 2,330 लोगों की मौतें हो गई थीं। देश में कब कितना हुआ कोरोनादेश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।