कोरोना वायरस / देश में सामने आए कोविड-19 के 7,189 नए मामले, कल की तुलना में 8.10% की बढ़ोतरी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 7,189 नए मामले सामने आए जो शुक्रवार की तुलना में 8.10% की बढ़ोतरी है। इस दौरान 387 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 4,79,520 हो गई। वहीं, कुल 3,42,23,263 लोग संक्रमण से रिकवर हुए हैं और सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 77,032 है।

Vikrant Shekhawat : Dec 25, 2021, 11:07 AM
नई दिल्ली: कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच देश में वैक्सिनेशन ड्राइव के तहत अबतक 141.01 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। देश में कोरोना के ऐक्टिव केसों की बात करें तो बीते 579 दिनों में सबसे कम ऐक्टिव केस शनिवार को हैं। देश में वर्तमान में कोरोना के 77,032 ऐक्टिव केस हैं।

देश में कोरोना के कुल मामलों में ऐक्टिव केस मार्च 2020 के बाद सबसे कम हुए हैं। इस वक्त सक्रिय मामले कुल मामलों का सिर्फ 0.22 प्रतिशत हैं। इतना ही नहीं, मार्च 2020 के बाद मरीजों की स्वस्थ होने की दर भी सबसे ज्यादा हो गई है। देश में स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.40 प्रतिशत तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 7,286 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं देशभर में अभी तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,42,23,263 हो गई है।

ओमिक्रॉन के कुल 415 केस 

बीते 24 घंटों में कोरोना के 7189 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा अब तक 67.10 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन की बात करें तो भारत में ओमिक्रॉन के कुल 415 केस हो गए हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 108 केस महाराष्ट्र में हैं।

महाराष्ट्र- 108

दिल्ली-79

गुजरात- 43

तेलंगाना- 38

केरल- 37

तमिलनाडु- 34

कर्नाटक- 31

राजस्थान- 22

हरियाणा- 4

ओडिसा- 4

आंध्र प्रदेश- 4 

जम्मू-कश्मीर- 3

पश्चिम बंगाल- 3

उत्तर प्रदेश-2

चंडीगढ़- 1 

लद्दाख-1 

उत्तराखंड- 1

कुल-415