Vikrant Shekhawat : Nov 12, 2021, 09:38 PM
Cricket | सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट को बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने भारतीय टीम में चुने जाने से एक बार फिर नजरअंदाज कर दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और न ही टेस्ट सीरीज के लिए और न ही दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत-ए टीम में शामिल किया गया। अपनी अनदेखी होने के बाद उनादकट ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफानी खेलकर चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर फैन्स अब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से उनकी तुलना करने लगे हैं और साथ ही उन्हें पांड्या से बेहतर ऑलराउंडर बता रहे हैं। उनादकट ने शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ 32 गेंदों पर 58 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस तेज तर्रार पारी में उन्होंने मोहम्मद सिराज जैसे बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ तीन छक्के और चार चौके लगाए। उनादकट ने अपनी बल्लेबाजी का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक और तेज गेंदबाज, जो बल्लेबाजी भी कर सकता है।'अपनी इस पारी से उनादकट ने सिलेक्टर्स पर निशाना साधा है। भारतीय टीम इस समय व्हाइट बॉल के क्रिकेट में छठे ऑलराउंडर गेंदबाज की कमी से जूझ रही है क्योंकि पांड्या हाल के दिनों में मुश्किल से गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा उनका खराब बल्लेबाजी फॉर्म भी चिंता का विषय रहा है। उनादकट की इस बल्लेबाजी पर अब फैन्स उनकी तुलना पांड्या से कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'हार्दिक पांड्या से भी शानदार शॉट।' वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, 'आप हार्दिक पांड्या से भी अच्छे ऑलराउंडर हो।'