बीकानेर / करणी माता देशनोक मंदिर

करणी माता का मन्दिर एक प्रसिद्ध हिन्दू मन्दिर है जो राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित है। इसमें देवी करणी माता की मूर्ति स्थापित है। यह बीकानेर से 30 किलोमीटर दक्षिण दिशा में देशनोक में स्थित है। यह मन्दिर चूहों का मन्दिर भी कहलाया जाता है। मन्दिर मुख्यतः काले चूहों के लिए प्रसिद्ध है। चांदी के किवाड़, सोने के छत्र और चूहों (काबा) के प्रसाद के लिए यहां रखी चांदी की बड़ी परात भी देखने लायक है।

Vikrant Shekhawat : Oct 21, 2019, 06:28 PM
Zoom news channel is being launched by Karni Mata Group with the blessings of Maa Karni. The first program will soon be broadcast by Mataji Temple Deshnoke in Navratri. You all subscribe to this channel.