Vikrant Shekhawat : Nov 05, 2023, 06:04 PM
Virat Kohli Century: विराट कोहली के 49वें शतक के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 327 रन का टारगेट दिया है। टीम ने कोलकाता में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बनाए। विराट कोहली ने 121 बॉल पर नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के वर्ल्ड की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कोहली बर्थडे पर वर्ल्ड कप सेंचुरी जमाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने हैं।विराट सबसे तेज 49 शतक तक पहुंचने वाले बैटरविराट कोहली सबसे तेज 49 वनडे शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 277वीं पारियों में यह अचीवमेंट हासिल की है। सचिन तेंदुलकर ने 451 पारियों में इतने शतक जमाए थे।वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
- विराट कोहली - 49 शतक (277 परियां)
- सचिन तेंदुलकर - 49 शतक (452 परियां)
- रोहित शर्मा - 31 शतक (259 परियां)
- रिकी पोंटिंग - 30 शतक (365 परियां)
- सनथ जयसूर्या - 28 शतक (433 परियां)