Vikrant Shekhawat : May 22, 2021, 09:17 PM
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की समयसीमा को बढ़ा दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार ने शनिवार को नया आदेश जारी करते हुए 31 मई की सुबह 07 बजे तक आंशिक कोरोना कर्फ्यू जारी रखने का ऐलान किया है।प्रदेशवासियों का मिल रहा सहयोगबयान में कहा गया, 'उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस दूसरी लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। हमें प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है। लेकिन अभी भी पाबंदियां जारी रखने की जरूरत है। इसलिए हमने 31 मई सुबह 7 बजे तक ये जारी रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान वैक्सीनेशन, इंडस्ट्रियल गतिविधियां, मेडिकल सम्बन्धी आदि अनिवार्य सेवाएं यथावत जारी रहेंगी।'