PBKS vs LSG / लखनऊ ने इस IPL का सबसे बड़ा स्कोर बनाया- PBKS को ऑल आउट और 56 रन से हराया

लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में पंजाब किंग्स को 56 रन के बड़े अंतर से हराया है। यह टीम की मौजूदा सीजन में 5वीं जीत है।मोहाली के PCA आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए। जवाब में पंजाब के बल्लेबाज 19.5 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट हो गई। लखनऊ ने लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। लीग का सबसे बड़ा स्कोर 263 रन

Vikrant Shekhawat : Apr 28, 2023, 11:39 PM
PBKS vs LSG: लखनऊ सुपरजायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-16 में पंजाब किंग्स को 56 रन के बड़े अंतर से हराया है। यह टीम की मौजूदा सीजन में 5वीं जीत है।मोहाली के PCA आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए। जवाब में पंजाब के बल्लेबाज 19.5 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट हो गई। लखनऊ ने लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। लीग का सबसे बड़ा स्कोर 263 रन है, जो RCB ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बेंगलुरु में 2013 में बनाया था। यह मौजूदा सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है। IPL में दूसरी बार 250+ रन बने हैं।

ऐसे गिरे पंजाब के विकेट...

पहला: स्टोइनिस की बॉल पर डीप पाॅइंट पर क्रुणाल पंड्या को कैच थमा बैठे।

दूसरा: चौथे ओवर की चौथी बॉल पर नवीन उल हक ने प्रभसिमरन को डेनियल सैम्स के हाथों कैच कराया।

तीसरा: 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर यश ठाकुर ने सिकंदर रजा को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया।

चौथा: अथर्व तायड़े को रवि बिश्नोई ने 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर कॉट एंड बोल्ड किया।

पांचवां: 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर रवि बिश्नोई ने लियाम लिविंगस्टोन को LBW किया।

छठा: नवीन उल हक ने 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर सैम करन को आयुष बडोनी के हाथों कैच कराया।

तायड़े ने 26 बॉल पर जमाया पहला अर्धशतक

अथर्व तायड़े ने लीग में अपना पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने 26 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की। तायड़े 36 बॉल में 183.33 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के आए।

पावरप्ले में पवेलियन लौटे पंजाब के दोनों ओपनर

258 रन के पहाड़ से टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत खास नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में 55 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए। कप्तान शिखर धवन एक और प्रभसिमरन 9 रन बनाकर आउट हुए।

मेयर्स-स्टोइनिस के अर्धशतक, लखनऊ ने बनाए 257 रन

लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए। यह लीग के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। लीग का सबसे बड़ा स्कोर 263 रन है, जो RCB ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बेंगलुरु में 2013 में बनाया था। IPL में दूसरी बार 250+ रन बने हैं। यह मौजूदा सीजन का सबसे बड़ा स्कोर है।

मोहाली के PCA आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस (40 बॉल पर 72 रन) और काइल मेयर्स (24 बॉल पर 54 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। आयुष बडोनी ने 43 और निकोलस पूरन ने 19 बॉल पर 45 रन बनाए।

कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए। अर्शदीप, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट लिए।

ऐसे गिरे लखनऊ के विकेट...

पहला: चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर रबाडा ने राहुल को शाहरुख खान के हाथों कैच कराया।

दूसरा: छठे ओवर की पांचवीं बॉल पर कगिसो रबाडा ने काइल मेयर्स को धवन के हाथों कैच कराया।

तीसरा: 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर लिविंगस्टोन ने आयुष बडोनी को चाहर के हाथों जमाया।

चौथा: 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर मार्कस स्टोइनिस सैम करन की बॉल पर विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच हुए।

पांचवां: 20वें ओवर की चौथी बॉल पर अर्शदीप सिंह ने निकोलस पूरन को रनआउट कर दिया।

स्टोइनिस ने जमाई सीजन की दूसरी फिफ्टी

स्टोइनिस 31 बॉल में IPL करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। यह स्टोइनिस का इस सीजन का दूसरा अर्धशतक है।

बडोनी-स्टोइनिस में फिफ्टी पार्टनरशिप

पावरप्ले में 2 विकेट गंवाने के बाद लखनऊ की पारी आयुष बडोनी और मार्कस स्टोइनिस ने संभाली। दोनों ने 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 26 गेंदों में ही फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। दोनों ने 47 बॉल पर 89 रनों की साझेदारी की।

काइल मेयर्स की विस्फोटक फिफ्टी

काइल मेयर्स ने 20 बॉल में सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पावरप्ले में ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। यह मेयर्स का मौजूदा सीजन में चौथा अर्धशतक है। यह उनका ओवरऑल चौथा अर्धशतक भी है। मेयर्स ने 24 बॉल पर 225.00 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए। मेयर्स की पारी में 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

लखनऊ की तेज शुरुआत

लखनऊ सुपरजायंट्स ने तेज शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले में 74 रन बना लिए हैं, हालांकि टीम ने केएल राहुल का विकेट गंवाया। कप्तान 12 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद काइल मेयर्स और आयुष बडोनी ने अर्धशतकीय साझेदारी की।

धवन और रजा की वापसी

पंजाब की टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है। कप्तान शिखर धवन खुद वापस आए हैं, जबकि मैथ्यू शॉर्ट के स्थान पर सिकंदर रजा की वापसी हुई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11...

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायड़े, सिंकदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बरार और अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट और हरप्रीत बरार।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन उल हक, यश ठाकुर, आवेश खान और रवि बिश्नोई।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा और मार्क वुड।