देश / अब तेजी से बनेंगे नेशनल हाइवे, जारी किए गए 10 हजार करोड़ रुपये

किसी भी देश की तरक्की का राज उसकी बेहतरीन सड़कें होती है, जिनसे माल का आवागमन तेजी से हो सके। इसी कारण केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच सभी निर्माणाधीन नेशनल हाइवे तेजी से पूरा कराने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का फंड निर्माण कंपनियों को दे दिया है। सरकार ने बुधवार को कहा कि इस फंड को देने का मकसद हाइवे बनवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना को गतिशील बनाना है।

Delhi: किसी भी देश की तरक्की का राज उसकी बेहतरीन सड़कें होती है, जिनसे माल का आवागमन तेजी से हो सके। इसी कारण केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच सभी निर्माणाधीन नेशनल हाइवे तेजी से पूरा कराने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का फंड निर्माण कंपनियों को दे दिया है। सरकार ने बुधवार को कहा कि इस फंड को देने का मकसद हाइवे बनवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘आत्मनिर्भर भारत’ योजना को गतिशील बनाना है।

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने बताया कि अभी तक 10,339 करोड़ रुपये दिए जा चुके है, जबकि 2475 करोड़ रुपये की एक और किस्त जल्द देने की तैयारी भी की जा रही है। इसके अलावा भी आत्मनिर्भर अभियान को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत विभिन्न कदम उठाए जा रह हैं।

मंत्रालय ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत सड़क निर्माण आदि के लिए भुगतान की प्रक्रिया को थोड़ा आसान बनाया गया है। अब निर्माणकर्ता कंपनी या ठेकेदार को कोई लक्ष्य हासिल करने पर भुगतान देने के बजाय हर महीने लगातार भुगतान किया जाएगा। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी परियोजनाएं तेजी से और समय पर पूरी हो पाएंगी।