निर्भया मामला / चारों दोषियों के लिए 1 फरवरी को फांसी देने के लिए नया डेथ वारंट जारी, सुबह 6 बजे होगी फांसी

निर्भया के चारों दोषियों की फांसी का दिन आखिरकार तय हो गया। अब इन्हें 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। पटियाला हाउस कोर्ट ने नई तारीख का ऐलान किया। पहले निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी दी जानी थी, लेकिन दोषियों की दया याचिका लंबित होने से इसमें विलंब हो गया। चारों दोषियों में मुकेश सिंह, अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा और पवन गुप्ता शामिल हैं। एक दोषी ने जेल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

News18 : Jan 17, 2020, 05:08 PM
नई दिल्ली।  निर्भया के चारों दोषियों की फांसी का दिन आखिरकार तय हो गया।  अब इन्हें 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी।  पटियाला हाउस कोर्ट ने नई तारीख का ऐलान किया।  पहले निर्भया के दोषियों को 22 जनवरी को फांसी दी जानी थी, लेकिन दोषियों की दया याचिका लंबित होने से इसमें विलंब हो गया।  चारों दोषियों में मुकेश सिंह, अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा और पवन गुप्ता शामिल हैं।  एक दोषी ने जेल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 

कोर्ट ने दोषियों का नया डेथ वॉरंट जारी किया है।  हालांकि दोषियों के वकील मामले को और खींचने की फिराक में हैं।  एक दोषी की उम्र को लेकर आपत्ति जताई जा रही है।  इसमें कहा जा रहा है कि घटना के वक्त वह बालिग ही नहीं था।