Vikrant Shekhawat : May 07, 2021, 05:33 PM
Delhi: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ठीक है। सोशल मीडिया पर छोटा राजन के कोरोना संक्रमण की मौत की खबर चल रही है लेकिन दिल्ली एम्स और तिहाड़ जेल के DG ने इस बात का खंडन किया है। इससे पहले कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह बताया गया था कि छोटा राजन की शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई।
छोटा राजन तिहाड़ जेल में बंद था। इसी दौरान उसे कोरोना संक्रमण हो गया था। जिसके बाद उसे इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था।दरअसल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे AIIMS में भर्ती कराया गया था। पिछले काफी दिनों से उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। लेकिन शुक्रवार दोपहर उसकी मौत को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ने लगी। छोटा राजन पर अपहरण और हत्या समेत 70 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसे मुंबई के सीनियर पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी।
छोटा राजन तिहाड़ जेल में बंद था। इसी दौरान उसे कोरोना संक्रमण हो गया था। जिसके बाद उसे इलाज के लिए दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था।दरअसल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे AIIMS में भर्ती कराया गया था। पिछले काफी दिनों से उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। लेकिन शुक्रवार दोपहर उसकी मौत को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ने लगी। छोटा राजन पर अपहरण और हत्या समेत 70 से अधिक मामले दर्ज हैं। उसे मुंबई के सीनियर पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी।