देश / रेलवे के 166 वर्ष के इतिहास में पहली बार एक भी यात्री की नहीं हुई मौत: रेल मंत्री

भारतीय रेलवे के 166 साल के इतिहास में पहली बार वित्त वर्ष 2019-20 में एक भी यात्री की मौत नहीं हुई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है, "सुरक्षा पहले: 166 साल में पहली बार भारतीय रेलवे में चालू वित्त वर्ष में 0 यात्रियों की मौत हुई।" वहीं, 2018-19 में ट्रेन के टकराने की एक भी घटना नहीं हुई।

Live Hindustan : Dec 26, 2019, 10:37 AM
नई दिल्ली, भारतीय रेलवे के 166 साल के लंबे इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इस साल किसी भी यात्री की जान नहीं गई है। इंडियन रेलवे ने दावा किया है कि इस वित्तीय वर्ष में एक भी यात्री की मौत नहीं हुई है। यानी भारतीय रेलवे के 166 साल के इतिहास में 2019-20 'जीरो पैसेंजर डेथ' का गवाह बना है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस पर खुशी जताते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'सेफ्टी फर्स्ट: 66 साल में पहली बार, चालू वित्त वर्ष में भारतीय रेल में एक भी यात्री की मौत नहीं हुई है।'

एक अन्य ट्वीट में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 'रेलवे सेवाओं के एकीकृत होने से रेलवे की सुविधाओं, कार्यशैली, और निर्णय लेने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण सुधार आयेगा। यह निर्णय विश्वस्तरीय रेल सेवायें देने के हमारे संकल्प की दिशा में उठाया गया एक कदम है, इससे रेलवे और बेहतर होगी तथा देश के विकास में अपना और अधिक योगदान देगी।'

दरअसल, 6 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने देश भर के सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा और सुरक्षा उपायों के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की मांग करने वाली याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा था। पिछले महीने यानी नवंबर में ही रेल मंत्रालय ने दावा किया था कि सुरक्षा में सुधार के लिए रेल पटरियों को आधुनिक बनाया जा रहा है।