देश / बांग्लादेश जा रही फ्लाइट के पायलट को आया हार्ट अटैक, नागपुर में की गई इमरजेंसी लैंडिंग

शुक्रवार को मस्कट से ढाका (बांग्लादेश) जा रही बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट के पायलट को हार्ट अटैक आने के बाद नागपुर (महाराष्ट्र) में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग की गई। कोलकाता एटीसी ने 126 यात्रियों को ले जा रहे विमान को सबसे नज़दीकी नागपुर एयरपोर्ट पर उतारने की सलाह दी थी। बकौल अधिकारी, पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Vikrant Shekhawat : Aug 27, 2021, 05:50 PM
नागपुर: नागपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान की आपात लैंडिंग करनी पड़ी है. मास्को से ढाका जा रहा विमान जब रायपुर के ऊपर से गुजर रहा था तभी पायलट को बेचैनी महसूस हुई और उसको दिल का दौरा पड़ गया. को-पायलट ने तुरंत कोलकाता एटीसी से संपर्क किया और पायलट की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी. इसके बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर उतरने का निर्देश दिया गया. 

को-पायलट ने विमान को सुरक्षित नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया. विमान पर सभी यात्री भी सुरक्षित हैं. इसके बाद विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है. को-पायलट और एटीसी की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. अगर को-पायलट ने सही समय पर जानकारी नहीं दी होती और कोलकाता एटीसी ने विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत नहीं दी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.