India TV : Aug 07, 2019, 01:58 PM
नई दिल्ली: लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल और धारा 370 को हटाने वाले विधेयक पारित होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस मौके को संसदीय लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण अवसर बताया। उन्होंने ट्वीट किया कि “हम एक साथ हैं, हम एक साथ बढ़ेंगे और हम एक साथ 130 करोड़ भारतीयों के सपनों को पूरा करेंगे! हमारे संसदीय लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां जम्मू-कश्मीर से संबंधित ऐतिहासिक बिल भारी समर्थन के साथ पारित किए गए हैं!”
पीएम मोदी एक अन्य ट्वीट में कहा कि “मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की बहनों और भाइयों को उनके साहस और लचीलेपन के लिए सलाम करता हूं। सालों से निहित स्वार्थी समुहों, जो भावनात्मक ब्लैकमेल में विश्वास करते थे, ने लोगों के सशक्तिकरण की कभी परवाह नहीं की। जम्मू-कश्मीर अब अपनी बेड़ियों से मुक्त है। एक नई सुबह, बेहतर कल का इंतजार!”
उन्होंने कहा कि “लद्दाख के लोगों को विशेष बधाई! यह हर्ष का विषय है कि केंद्रशासित प्रदेश घोषित किए जाने की उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है। यह निर्णय क्षेत्र की संपूर्ण समृद्धि को गति देगा और बेहतर विकास सुविधाएं सुनिश्चित करेगा।”
I salute my sisters and brothers of Jammu, Kashmir and Ladakh for their courage and resilience. For years, vested interest groups who believed in emotional blackmail never cared for people’s empowerment. J&K is now free from their shackles. A new dawn, better tomorrow awaits!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019