IPL के 13वें सीजन के पहले क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 57 रन से हरा दिया है। डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 5वां खिताब जीतने से एक कदम दूर है। पिछली बार मुंबई ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से शिकस्त दी थी। इससे पहले मुंबई 2017, 2015 और 2013 में चैम्पियन बनी थी।
दुबई में खेले गए मैच में मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 8 विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी। दिल्ली के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 46 बॉल पर 65 रन की पारी खेली।
दिल्ली ने जीरो पर 3 विकेट गंवाए
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने बिना खाता खोले 3 विकेट गंवा दिए थे। पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे को पवेलियन भेजा। पृथ्वी का कैच विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने लिया, जबकि रहाणे एलबीडब्ल्यू हुए। इसके बाद दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शिखर धवन को क्लीन बोल्ड किया।
बुमराह ने 4 बड़े विकेट लेकर दिल्ली को पछाड़ा
मुंबई के तेज गेंदबाज बुमराह ने 4 बड़े विकेट लेकर दिल्ली को संभलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स को आउट किया। इसमें धवन और सैम्स खाता भी नहीं खोल सके, जबकि अय्यर ने 12 और स्टोइनिस ने 65 रन बनाए।
हार्दिक पंड्या ने 14 बॉल पर 37 रन जड़े
मुंबई ने 5 विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। टीम के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 55, सूर्यकुमार यादव ने 51 और क्विंटन डिकॉक ने 40 रन की पारी खेली। आखिर में हार्दिक पंड्या ने 14 बॉल पर 37 रन की तेज पारी खेली। उन्होंने 5 छक्के लगाए। दिल्ली के रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा एनरिच नोर्तजे और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिया।
दो बड़ी पार्टनरशिप ने मुंबई को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 16 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद डिकॉक और सूर्यकुमार ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 37 बॉल पर 62 रन की पार्टनरशिप की। आखिर में ईशान और हार्दिक ने 5वें विकेट लिए 23 बॉल पर 60 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 200 तक पहुंचाया।
अश्विन ने मुंबई को तीन बड़े झटके दिए
रविचंद्रन अश्विन ने मुंबई को 3 झटके दिए। उन्होंने कप्तान रोहित और कीरोन पोलार्ड को शून्य पर पवेलियन भेजा। रोहित एलबीडब्ल्यू हुए, जबकि पोलार्ड का कैच कगिसो रबाडा ने लिया। अश्विन ने डिकॉक को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, सूर्यकुमार को एनरिच नोर्तजे ने पवेलियन भेजा। उनकी बॉल पर डेनियल सैम्स ने कैच लिया।
सूर्यकुमार ने अपने 100वें मैच में फिफ्टी लगाई
सूर्यकुमार यादव का IPL में यह 100वां मैच है। उन्होंने 38 बॉल में 51 रन की पारी खेली। अब तक उन्होंने 30.43 की औसत से 2009 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 फिफ्टी भी लगाईं। नाबाद 79 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा।