राजस्थान / कॉमेडियन मुरारी लाल पारीक ने दी 10वीं बोर्ड की परीक्षा

शेखावाटी क्षेत्र के जाने-माने कॉमेडियन और यूट्यूब क्रेटर मुरारी लाल पारीक ने शनिवार को ऑपेन बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी। वे स्थानीय गर्ल्स बागला स्कूल में ड्रांइग की परीक्षा देने आए थे। चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के गाँव गोगासर निवासी मुरारी ने बताया कि किन्हीं कारणों से वे 10वीं की परीक्षा नहीं दे पाए थे जिसका उन्हें मलाल था। रीक्षा के लिए उन्होनें काफी मेहनत की है। रिजल्ट भी ईश्वर ने चाहा तो अच्छा रहेगा।

Vikrant Shekhawat : Sep 13, 2020, 10:44 PM

शेखावाटी क्षेत्र के जाने-माने कॉमेडियन और यूट्यूब क्रेटर मुरारी लाल पारीक ने शनिवार को ऑपेन बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी। वे स्थानीय गर्ल्स बागला स्कूल में ड्रांइग की परीक्षा देने आए थे। चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के गाँव गोगासर निवासी मुरारी ने बताया कि किन्हीं कारणों से वे 10वीं की परीक्षा नहीं दे पाए थे जिसका उन्हें मलाल था। प्रौढ़ शिक्षा और जीवन में शिक्षा के महत्व पर मुरारी ने कहा कि शिक्षा आज की जरूरत है, उम्र चाहे कोई भी हो, इसलिए सभी को पढना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतने समय के बाद अपने से छोटों के बीच परीक्षा देने में थोड़ा डर सा लग रहा है। लेकिन परीक्षा देने का रोमांच भी है। परीक्षा के लिए उन्होनें काफी मेहनत की है। रिजल्ट भी ईश्वर ने चाहा तो अच्छा रहेगा।