Rajasthan Crisis Live / CM बनने की जिद पर अड़े सचिन पायलट, कांग्रेस के आला नेताओं से टूटा बातचीत का सिलसिला

सचिन पायलट और कांग्रेस नेतृत्व के बीच फिलहाल बातचीत का सिलसलिा टूट गया है. बातचीत सचिन के इस शर्त के बाद टूटी कि पार्टी नेतृत्व सार्वजनिक रूप से कम से कम ये घोषित करे कि अशोक गहलोत के बाद इसी कार्यकाल में उनको सीएम बनाया जाएगा सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बागी विधायकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है

Vikrant Shekhawat : Jul 14, 2020, 12:56 PM
सचिन पायलट और कांग्रेस नेतृत्व के बीच फिलहाल बातचीत का सिलसलिा टूट गया है. बातचीत सचिन के इस शर्त के बाद टूटी कि पार्टी नेतृत्व सार्वजनिक रूप से कम से कम ये घोषित करे कि अशोक गहलोत के बाद इसी कार्यकाल में उनको सीएम बनाया जाएगा. मतलब कुछ महीने या एक साल बाद उनको कमान दे दी जाएगी. सचिन पायलट को कांग्रेस नेतृत्व ने कहा था कि वो अकेले भी सीएलपी बैठक में चले जाएं तो आगे उनकी बातों पर गहलोत और उनको बैठाकर नेतृत्व बात करेगा लेकिन पायलट बैठक में नहीं पहुंचे, ये अनुशासनहीनता है