जयपुर / प्रदेश में हल्का हुआ बारिश का दौर, अगले 24 घंटे 16 जिलों में चेतावनी

राजस्थान में मंगलवार को अधिकतर स्थानों पर बारिश का दौर हल्का पड़ गया। इससे पहले कई स्थानों पर सोमवार को बरसात हुई। जिससे तापमान में हल्की गिरावट भी देखने के लिए मिली। जयपुर में रात का पारा 25.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जलौर, जोधपुर व पाली में भारी बारिश की चेतावनी है।

Dainik Bhaskar : Jul 30, 2019, 03:39 PM
जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को अधिकतर स्थानों पर बारिश का दौर हल्का पड़ गया। इससे पहले कई स्थानों पर सोमवार को हल्की बरसात हुई। जिससे तापमान में हल्की गिरावट भी देखने के लिए मिली। जयपुर में रात का पारा 25.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे ज्यादा तापमान बीकानेर में 28.5 डिग्री रहा। सीकर में दो दिन झमाझम बारिश के बात गत रात तापमान सबसे कम 22.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 

यहां भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जलौर, जोधपुर व पाली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर व डूंगरपुर में सोमवार व मंगलवार, बारां, झालावाड़, कोटा व बूंदी में शुक्रवार तक, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, पाली व चित्तौड़ में केवल सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

पिछले 24 घंटों में यहां बरसे मेघ

अजमेर 6.1, भीलवाड़ा 6.0, पिलानी 1.0, कोटा 6.2, चित्तौड़ 9.0, डबोक 1.0, बाड़मेर 6.4, जैसलमेर 2.5, माउंट आबू 1.2, मिमी वर्षा हुई। मौसम विभाग की माने तो अभी अगले 24 घंटे यहां भारी बारिश की संभावना है।