सरदारशहर / ट्रांसपोर्ट के सामान से भरे ट्रक में लगी आग, एक घंटे बाद पाया काबू

सरदारशहर । चूरू रोड पर ईंट भट्टे के पास रविवार को ट्रांसपोर्ट के माल से भरे ट्रक में आग लगने पर लाखों रुपये का सामान जल गया। दमकल ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर हाईवे पुलिस ने भी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। ट्रक चालक देवकृष्ण सारण ने बताया कि वे दिल्ली से ट्रांसपोर्ट का माल भरकर बीकानेर जा रहे थे।

Vikrant Shekhawat : Sep 14, 2020, 10:07 AM

सरदारशहर  । चूरू रोड पर ईंट भट्टे के पास रविवार को ट्रांसपोर्ट के माल से भरे ट्रक में आग लगने पर लाखों रुपये का सामान जल गया। दमकल ने करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर हाईवे पुलिस ने भी पहुंचकर मामले की जानकारी ली। ट्रक चालक देवकृष्ण सारण ने बताया कि वे दिल्ली से ट्रांसपोर्ट का माल भरकर बीकानेर जा रहे थे।


चूरू रोड पर पास से जा रहे वाहनों के चालकों ने बताया कि ट्रक के पीछे से धुआं निकल रहा है। ईंट भट्टे के पास ट्रक को रोक कर तिरपाल को हटाया तो अंदर आग लगी हुई थी। माना जा रहा है कि सामान के साथ रखे लोहे के पलंग की आपस में टकराने पर निकली चिनगारी से आग लग गई। नुकसान का आंकलन सामान के बिल से मिलान करने पर पता चलेगा। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।