
- भारत,
- 21-Apr-2021 07:21 AM IST
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाने में मदद करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को आखिरकार अपना तोहफा मिल ही गया. शुभमन गिल को ऑटोमोबाइल कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने महिंद्रा थार गिफ्ट में दी है. शुभमन गिल इन दिनों आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं, ऐसे में उनके परिवार ने यह SUV रिसीव की है.शुभमन गिल ने किया खुशी का इजहारशुभमन गिल ने ट्विटर पर अपनी नई महिंद्रा थार की तस्वीर पोस्ट करते हुए खुशी का इजहार किया है. शुभमन गिल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'यह महिंद्रा थार हासिल करना शानदार अहसास है. आनंद महिंद्रा सर मैं आपका आभारी हूं और इस गिफ्ट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. भारत के लिए खेलना एक सम्मान की बात है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा.'