Auto / महंगी हो गई Tata Motors की गाड़ियां, जानें कितनी हुई बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने ग्राहकों झटका देते हुए अपनी कई कारों की कीमतों को 26,000 रुपये तक महंगा कर दिया है। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग होंगी। बढ़ी कीमतों के पीछे कंपनी का कहना है कि कच्चे माल (एल्युमिनियम, प्लास्टिक और स्टील ) की कीमतों का महंगा होना और उत्पादन लागत में आई बढ़ोतरी के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा है।

Vikrant Shekhawat : Jan 23, 2021, 01:21 PM
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने ग्राहकों झटका देते हुए अपनी कई कारों की कीमतों को 26,000 रुपये तक महंगा कर दिया है। हालांकि, बढ़ी कीमतें अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग होंगी। बढ़ी कीमतों के पीछे कंपनी का कहना है कि कच्चे माल (एल्युमिनियम, प्लास्टिक और स्टील ) की कीमतों का महंगा होना और उत्पादन लागत में आई बढ़ोतरी के कारण उसे यह कदम उठाना पड़ा है।

दरअसल टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा पिछले साल दिसंबर महीने में ही कर दी थी। हालांकि, कीमतों को कितना बढ़ाया जाएगा, उस समय कंपनी ने इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी थी। बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपने कॉर्मशियल वाहनों की कीमतों को दिसंबर 2020 में ही बढ़ा दिया था। अब कंपनी ने अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी की तरफ से लिए गए इस फैसले के बाद अब Tiago, Tigor, Altroz, Nexon और Harrier की कीमतें महंगी हो जाएंगी।

वाहन कंपनियों की चुनौती

कोविड-19 के कारण मांग में आई कमी और लागत में बढ़ोतरी के चलते भारतीय वाहन निर्माताओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वाहनों की कीमतों का बढ़ना इसी कड़ी का हिस्सा है।