IND vs WI / पहले T20 में टीम इंडिया के हाथ लगी हार- वेस्ट इंडीज 4 रन से जीती

टीम इंडिया को टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 रनों की पराजय झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम अपना 200वां टी-20 मुकाबला खेल रही थी। इस जीत से मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। पोर्ट ऑफ स्पेन पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए। 150 रन का टारगेट चेज

Vikrant Shekhawat : Aug 03, 2023, 11:54 PM
IND vs WI: टीम इंडिया को टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 रनों की पराजय झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम अपना 200वां टी-20 मुकाबला खेल रही थी। इस जीत से मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। पोर्ट ऑफ स्पेन पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए। 150 रन का टारगेट चेज करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन की बना सकी।

ऐसे गिरा टीम इंडिया का पहला विकेट

  • पहला: अकील हुसैन ने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल फ्लाइटेड डाली, जिसे गिल आगे निकलकर खेलना चाहते थे, लेकिन चूके और विकेटकीपर चार्ल्स ने मौका का फायदा उठाते हुए उन्हें स्टंप कर दिया।
  • दूसरा: 5वें ओवर की 5वीं बॉल पर मैकॉय ने किशन को रोवमन पॉवेल के हाथों कैच कराया। किशन लेंथ बॉल को सामने खेलने के चक्कर में मिड ऑन पर पॉवेल को कैच थमा बैठे।
  • तीसरा: 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर जेसन होल्डर ने सूर्यकुमार को हेटमायर के हाथों कैच कराया। हेटमायर ने एक्स्ट्रा कवर में शानदार कैच पकड़ा।
  • चौथा: तिलक वर्मा को रोमारियो शेफर्ड ने शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां: 16वें ओवर की पहली बॉल पर जेसन होल्डर ने हार्दिक पंड्या को बोल्ड कर दिया।
टीम इंडिया की धीमी शुरुआत, दो विकेट भी गंवाए

150 रन का स्कोर चेज कर रही टीम इंडिया ने धीमी शुरुआत की। टीम ने 28 रन पर अपने ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। पावरप्ले में भारत ने दो विकेट पर 45 रन बनाए थे। शुभमन गिल 3 और ईशान किशन 4 रन बनाकर आउट हुए।

वेस्टइंडीज ने बनाए 149 रन, पॉवेल ने खेली 48 रन की पारी

मेजबान टीम ने टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए। कप्तान रोवमन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, जबकि निकोलस पूरन 41 रन बनाए।

लेफ्ट ऑर्म पेसर अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट...

  • पहला - युजवेंद्र चहल की बाॅल पर काइल मेयर्य शाॅट चूके और LBW आउट हो गए।
  • दूसरा - युजवेंद्र चहल की बाॅल पर ब्रैंडन किंग डिफेंड नहीं कर पाए और LBW हो गेए।
  • तीसरा - कुलदीप यादव की गुगली बाॅल पर जाॅनसन चार्ल्स ने मिसटाइम स्लोग स्वीप खेला और तीलक वर्मा को कैच थमा बैठे।
  • चौथा- 15वें ओवर की पहली बॉल पर कप्तान पंड्या ने निकोलस पूरन को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया।
  • पांचवां - 19वें ओवर की पहली बॉल पर अर्शदीप सिंह ने शिमरोन हेटमायर को अक्षर पटेल के हाथों कैच किया।
  • छठा: 19वें ओवर की 15वीं बॉल पर अर्शदीप ने रोवमन पॉवेल को लॉन्ग ऑन में सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया।
विंडीज की तेज शुरुआत, 2 विकेट भी गंवाए

पहले टी-20 में विंडीज ने तेज शुरुआत की है। टीम ने पहले 6 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना डाले, हांलाकि टीम ने ओपनर्स के विकेट भी गंवा दिए हैं। मेयर्स एक और किंग 28 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को चहल ने आउट किया।

तिलक-मुकेश को डेब्यू कैप मिली

मैच शुरू होने से पहले मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू कैप मिली। तिलक भारत से पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे। वहीं मुकेश वेस्टइंडीज दौरे पर ही भारत के लिए टेस्ट और वनडे डेब्यू कर चुके हैं, अब वह पहली बार टी-20 इंटरनेशनल खेलने उतरेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज: रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।

भारत: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।