
- अमेरीका,
- 13-Jul-2020 11:59 PM IST
- (, अपडेटेड 29-Jul-2020 07:24 PM IST)
सिर्फ फिल्मी सितारे ही नहीं WWE की महिला रेसलर भी ब्रेस्ट सर्जरी कराती हैं. उनमें से ही एक महिला पहलवान शेरलॉट फ्लेयर हैं, जिन्होंने 10 बार WWE वीमेंस चैंपियनशिप का खिताब जीता है. लेकिन अचानक शेरलॉट फ्लेयर को रिंग से ब्रेक लेना पड़ा है और इसकी वजह उनकी ब्रेस्ट सर्जरी ही है
शेरलॉट फ्लेयर ने जैसे ही अचानक ब्रेक लिया तो सभी चौंक गए. क्योंकि उन्हें कोई चोट नहीं लगी थी और इसके बाद खबरों का बाजार गर्म होने लगा. हालांकि अब खुद शेरॉट फ्लेयर ने बताया है कि उन्होंने ये ब्रेक अपनी ब्रेस्ट सर्जरी को दुरुस्त करने के लिए लिया है
बता दें साल 2018 में शेरलॉट (Charlotte Flair) ने खुद खुलासा किया था कि साल 2018 में ब्रेस्ट इंप्लांट्स की वजह से उन्हें सिलिकॉन पॉइजनिंग का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस बार ये मामला कुछ और है
बता दें शेरलॉट WWE के महान रेसलर रिक फ्लेयर की बेटी हैं. शेरलॉट ने अपने फैंस से वादा किया है कि ब्रेस्ट सर्जरी होते ही वो जल्द रिंग में लौटेंगी.