देश / 80+ के नागरिक, विकलांग व कोविड-19 संक्रमित मतदाता पोस्टल बैलेट से कर सकते हैं वोटिंग: ईसी

चुनाव आयोग (ईसी) के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, विकलांग और कोविड-19 से संक्रमित मतदाता पोस्टल बैलेट के ज़रिए मतदान कर सकते हैं। बकौल चुनाव आयोग, बुज़ुर्ग मतदाताओं और विकलांगों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

Vikrant Shekhawat : Jan 08, 2022, 06:25 PM
नई दिल्‍ली: देश के पांच राज्यों में 2022 में चुनाव हो रहे हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इन राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल आने वाले मार्च के महीने में खत्म हो रहा है। सभी राज्यों में आज से चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। कोरोना महामारी के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए 80 पार सीनियर सिटीजन कोविड पेसेन्‍ट और विकलांग जन को विशेष सुविधा दी गई है। चुनाव आयुक्‍त सुशील चंद्रा ने कहा 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, विकलांग व्यक्ति और COVID19 रोगी घर बैठे पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कर सकते हैं।

चुनाव आयोग ने कहा कि बुजुर्गों, दिव्यांगो और मरीजों को घर से वोट देने की सुविधा होगी। उनकों कोरोना महामारी में कोई असविधा ना हो इसलिए उनके लिए ये सुविधा लागू की गई है। ऐसे वोटर्स को पहले से ही सूचना देनी होगी। ऐसे मतदाता बैलेट पेपर के जरिए अपना वोट कर सकेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के बाद इस चुनाव में ये सुविधा दी जा रही है।

इसके अलावा इस बार पहली बार कम से कम 800 पोलिंग स्टेशन ऐसे बनाए जाएंगे जहां सिर्फ महिला पोलिंग अधिकारी ही मौजूद होंगी। ये महिला वोटरों को प्रोत्‍साहित करने के लिए ये उपाया किया गया है।

कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने इस चुनावमें कई अन्‍य नए नियम लागू किए गए हैं ।

जिसमें कोरोना महामारी को देखते हुए मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया गया है। ताकि अधिक संख्‍या में लोग मतदान कर सकें।

वहीा 1500 के स्‍थान पर 1250 वोटरों की संख्‍या पर एक मतादान केंद्र होगा। यानी एक मतदाता केंद्र में जहां अभी तक 1500 वोटर वोट करते थे वहीं भीड़ कम करने के लिए उनकी संख्‍या घटाकर 1250 वोटरों की कर दी है।

पारदर्शिता के लिए एक लाख से अधिक मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जाएगी।