ABP News : Dec 10, 2019, 02:14 PM
दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। इसमें दीपिका मालती नाम की एक साधारण लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसपर कुछ लड़के एसिड से अटैक कर देते हैं।फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और इमोशन्स से भरपूर है। फिल्म का एक डायलॉग है, जिसमें दीपिका यानी मालती कहती है- ''नाक नहीं है, कान नहीं है। झुमके कहां लटकाउंगी'' फिल्म में ऐसे कई डायलॉग हैं, जो आपको अंदर तक झकझोर देंगे। अपने किरदार के बारे में दीपिका ने पहले कहा था, "यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कहानी है और यह सच्ची घटना पर आधारित है, इसलिए उम्मीद करती हूं कि इससे अच्छी चीजें निकल कर आए।"'छपाक' की शूटिंग दिल्ली और मुंबई में हुई है। मेघना गुलजार की तरफ से निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी हैं।