IND vs WI / वेस्ट इंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया- देखें पालयिंग 11

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 8:00 बजे से शुरू होगा। त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। मैच शुरू होने से पहले मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू कैप मिली। तिलक भारत से पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे। वहीं मुकेश वेस्टइंडीज दौरे पर ही भारत के

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 8:00 बजे से शुरू होगा। त्रिनिदाद में पोर्ट ऑफ स्पेन के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी।

तिलक-मुकेश को डेब्यू कैप मिली

मैच शुरू होने से पहले मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू कैप मिली। तिलक भारत से पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेंगे। वहीं मुकेश वेस्टइंडीज दौरे पर ही भारत के लिए टेस्ट और वनडे डेब्यू कर चुके हैं, अब वह पहली बार टी-20 इंटरनेशनल खेलने उतरेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज: कायेल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोवमन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय।