सीकर / देखें वीडियो : जब अपने इंस्पेक्टर की याद में भावुक हुए राजस्थान पुलिस के सिंघम दिनेश एमएन

राजस्थान पुलिस के सिंघम आईपीएस दिनेश एमएन और आईपीएस वी.के. सिंह अपनी टीम के हीरो विक्रमसिंह शेखावत को श्रद्धांजलि दी है और कहा है कि प्रदेश में इस तरह का अधिकारी सभी के लिए मिसाल है और उनकी कर्तव्यनिष्ठा हमें हर दिन प्रेरित करेगी।

राजस्थान पुलिस के सिंघम आईपीएस दिनेश एमएन और आईपीएस वी.के. सिंह अपनी टीम के हीरो विक्रमसिंह शेखावत को श्रद्धांजलि दी है और कहा है कि प्रदेश में इस तरह का अधिकारी सभी के लिए मिसाल है और उनकी कर्तव्यनिष्ठा हमें हर दिन प्रेरित करेगी। 
कोई अधिकारी (Officer) अपनी कर्मशीलता से उच्च अधिकारियों के दिल के कितना करीब हो सकता है इंस्पेक्टर विक्रम (Inspector Vikram) इसका एक उदाहरण (Example) साबित हुए हैं। तीन दिन पहले कैंसर से जिंदगी की जंग हार जाने वाले विक्रमसिंह शेखावत के परिजनों के सामने बोलते हुए दिनेश एमएन और वीके सिंह ने अपने शब्द बयां करने शुरू किए तो हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। 

दोनों वीडियों में देखें अफसरों ने किस तरह विक्रम की जांबाजी का बखान किया। 

Read More Stories Click on