देश / दूध के बाद अब आइसक्रीम के बढने वाले है दाम, होगी इतनी महंगी

दूध के बाद अब देश में आइसक्रीम के दाम बढ़ने वाले हैं। आइसक्रीम बनाने वाली कंपनियां 8 से 15 फीसदी कीमतें बढ़ाने की तैयारी में हैं। आइसक्रीम की कीमतों में बढ़ोतरी मुख्य रूप से इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से है। स्किम्ड मिल्क पाउडर के दाम बढ़ने और ओवरऑल महंगाई की वजह से कंपनियां प्रोडक्ट्स का दाम बढ़ा रही हैं।

News18 : Jan 02, 2020, 03:48 PM
नई दिल्ली।  दूध (Milk) के बाद अब देश में आइसक्रीम (Ice Cream) के दाम बढ़ने वाले हैं।  आइसक्रीम बनाने वाली कंपनियां 8 से 15 फीसदी कीमतें बढ़ाने की तैयारी में हैं।  आइसक्रीम की कीमतों में बढ़ोतरी मुख्य रूप से इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से है।  स्किम्ड मिल्क पाउडर (Skimmed Milk Powder) के दाम बढ़ने और ओवरऑल महंगाई की वजह से कंपनियां प्रोडक्ट्स का दाम बढ़ा रही हैं।  सूत्रों के मुताबिक, कीमतों में यह बढ़ोतरी आइसक्रीम और फ्रोजन डेजर्ट्स (Frozen Dessert) पोर्टफोलियो में होने की संभावना है। 

इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि गुजरात बेस्ड आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी वाडीलाल (Vadilal) कीमतों में 8 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है, जबकि अमूल (Amul) से 8 से 9 फीसदी कीमतें बढ़ाने की उम्मीद है।  अमूल ने दाम बढ़ाने का यह कदम दो साल बाद उठाया है। 

कंपनियों ने उपभोक्ताओं पर डाला बोझ

आइसक्रीम कंपनियां पहले से ही इन मूल्य वृद्धि के एक हिस्से को लागू कर चुकी हैं और बाकी जनवरी महीने में करेंगी।  मदर डेयरी ने भी कुछ बढ़ी कीमतों का बोझ कंज्यूमर्स पर डाल दिया है।  मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, 'इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के साथ, हमने लगभग 3-5 प्रतिशत बढ़ोतरी उपभोक्ताओं पर आंशिक रूप से पास कर दी है। '

स्किम्ड मिल्क पाउडर की कीमतों में बड़ा उछालपिछले कुछ महीनों में स्किम्ड मिल्क पाउडर (SMP) की कीमतों में उछाल आया है।  पिछले साल सितंबर में 230 रुपये प्रति किलोग्राम की तुलना में दिसंबर 2019 में बढ़कर 330 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।  इससे आइसक्रीम निर्माता कंपनियों पर दबाव पड़ा है।