

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 09:41 PM IST)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने 15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया है. एनटीए ने घोषणा की है कि बुधवार (15 जनवरी 2025) को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा पोंगल और मकर संक्रांति त्योहारों के कारण स्थगित कर दी गई है. हालांकि अभी परीक्षा की नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है. एनटीए का कहना है नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी. वहीं, 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा अपने नियत समय पर ही होगी. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि 16 जनवरी 2025 को निर्धारित परीक्षा पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 09:40 PM IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्री साथी जी. किशन रेड्डी के आवास पर मकर संक्रांति और पोंगल के आयोजन में हिस्सा लिया और एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया. पीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत में लोग संक्रांति और पोंगल को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं, यह पर्व किसानों की परंपराओं से जुड़ा हुआ है और यह समृद्धि, आभार और नवीनीकरण का प्रतीक है. पीएम ने सभी को संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं दी और हर किसी के लिए खुशी, स्वास्थ्य और समृद्ध फसल की कामना की.

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 09:37 PM IST)
IT कंपनी HCL टेक का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 5.54% बढ़कर 4,591 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 4,350 करोड़ रुपए रहा था।
वहीं पिछली तिमाही (Q2FY25) में यह 4,235 करोड़ रुपए रहा था। यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.40% बढ़ा है। HCL ने सोमवार (13 जनवरी) को Q3FY25 यानी वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए।

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 09:35 PM IST)
गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के लिए मंत्रियों को जिले आवंटित किए गए हैं। जयपुर में डिप्टी सीएम दीया कुमारी और सीएम के गृह जिले भरतपुर में प्रेम चंद बैरवा ध्वजारोहण करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने दोनों डिप्टी सीएम, 21 मंत्रियों को ध्वजारोहण के लिए जिले अलॉट करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा सवाईमाधोपुर, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर फलोदी, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दौसा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा, कानून मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर में ध्वजारोहण करेंगे।
वहीं जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी टोंक, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत अजमेर, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, ब्यावर में खाद्य मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर में गौपालन मंत्री जोराराम कुमावत, पाली में टेड मंत्री बाबूलाल खराड़ी डूंगरपुर में और राजेश्वर मंत्री हेमंत बिना प्रतापगढ़ में ध्वजारोहण करेंगे।
वन मंत्री संजय शर्मा अलवर, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार चित्तौड़गढ़, UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा, ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर बूंदी, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ओटाराम देवासी सिरोही, महिला बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार नागौर, राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी भीलवाड़ा, मंत्री के के बिश्नोई बाड़मेर, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म डीग और सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग जालौर में ध्वजारोहण करेंगे।

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 04:41 PM IST)
लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड का IPO निवेशकों के लिए आज से ओपन है। निवेशक इस इश्यू के लिए बुधवार, 15 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे। 20 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹698.06 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ₹560.06 करोड़ के 1,30,85,467 शेयर बेच रहे हैं। इसके साथ ही कंपनी ₹138 करोड़ के 32,24,299 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है।

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 04:39 PM IST)
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार (13 जनवरी) को सेंसेक्स 1048 अंक (1.36%) की गिरावट के साथ 76,330 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 345 अंक (1.47%) की गिरावट रही, ये 23,085 के स्तर पर बंद हुआ। BSE स्मॉलकैप 2,126 अंक (4.03%) की गिरावट के साथ 50,596 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट और केवल 4 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में गिरावट और केवल 4 में तेजी रही। NSE सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा निफ्टी रियल्टी 6.47%, निफ्टी मीडिया 4.54% और निफ्टी मेटल 3.77% गिरकर बंद हुए।

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 04:29 PM IST)
रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल साउथ दिल्ली के AATS दफ्तर में पुलिस जांच में शामिल होने पहुंचे. पुलिस ने उन्हें दो बार नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. महेंद्र गोयल पर फर्जी आधार कार्ड मामले में जांच चल रही है. इस केस में उनकी भूमिका को लेकर पुलिस सवाल कर रही है. विधायक पर आरोपों की पुष्टि के लिए उनसे संबंधित दस्तावेज और अन्य जानकारी मांगी जा रही है

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 01:58 PM IST)
केजरीवाल ने कहा कि अवध कुमार ओझा जी पटपड़गंज से उम्मीदवार हैं वो दिल्ली से वोटर लिस्ट के लिए नाम भरा है. लेकिन उनका फॉर्म 8 ग्रेटर नोएडा से शिफ्ट के लिए भरा लेकिन अब तक नहीं हुआ. क्या अवध ओझा को अयोग्य करार देने के लिए 7 तारीख की डेट को 6 तारीख शिफ्ट किया गया? चुनाव आयोग से मिलकर इसको ठीक करवाने की मांग करेंगे. इसलिए आज हमलोग चुनाव आयोग मिलने जा रहे हैं.

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 01:25 PM IST)
पीएम मोदी ने सोनमर्ग टनल (जेड मोड़) परियोजना का उद्घाटन किया है. यह टनल (6.5 किलोमीटर) श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ेगी. एक घंटे की दूरी 15 मिनट में तय होगी. इसमें 2700 करोड़ की लागत आई है.

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 11:58 AM IST)
दिल्ली की सीएम आतिशी नामांकन दाखिल करने से पहले कालकाजी मंदिर पहुंची हैं. नामांकन से पहले वो रोड शो भी करेंगी. उनके रोड शो में मनीष सिसोदिया शामिल होंगे

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 11:20 AM IST)
थोड़ी देर में जाट नेताओं की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात होगी. जाट नेता केजरीवाल के आवास पर उनसे मिलेंगे. पिछले दिनों केजरीवाल ने जाट समुदाय के लिए आरक्षण की मांग की थी.

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 11:11 AM IST)
उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी विपक्ष का महत्व खत्म करना चाहती है. इंडिया गठबंधन और मजबूत होना चाहिए. इतने दिनों से इंडिया गठबंधन की बैठक न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. लोकसभा चुनाव के बाद एक भी बैठक नहीं हुई है. INDIA की बैठक न होने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 10:02 AM IST)
डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. डॉलर के मुकाबले रुपया गिरकर 86.29 हो गया है

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 10:00 AM IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सीलमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. राहुल जय भीम, जय बापू, जय सविधान रैली को संबोधित करेंगे

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 08:20 AM IST)
कैलिफोर्निया में आग का तांडव जारी है. लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. 12 हजार से ज्यादा इमारतें खाक हो चुकी हैं. अब तक अरबों डॉलर का नुकसान हो चुका है. लॉस एंजेलिस में धधकती ये आग कब शांत होगी, यह कहा नहीं जा सकता है. फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
- , (अपडेटेड 13-Jan-2025 07:31 AM IST)
उत्तर प्रदेश पुलिस ने श्रद्धालुओं की मदद के लिए एक विशेष अस्थायी पुलिस चौकी का निर्माण किया, क्योंकि 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 आज शुभ पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हो गया है.

- भारत,
- 13-Jan-2025 07:27 AM IST
पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है. जानकारी के मुताबिक लगभग एक करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं. विदेशी भक्तों ने भी संगम में डुबकी लगाई.
मूल रूप से मैसूर के रहने वाले और अब जर्मन नागरिक जितेश प्रभाकर, अपनी पत्नी सस्किया कन्नौफ और एक बच्चे, आदित्य के साथ महाकुंभ में पहुंचे.जितेश ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं यहां (भारत में) रहता हूं या विदेश में संबंध बना रहना चाहिए. मैं हर दिन योग का अभ्यास करता हूं. व्यक्ति को जमीन से जुड़े रहना चाहिए और हमेशा आंतरिक आत्म की ओर यात्रा करने का प्रयास करना चाहिए.सास्किया कन्नौफ कहती हैं, मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे यहां आना हमेशा पसंद है.