News18 : Jan 01, 2020, 01:07 PM
जोधपुर। एनआरसी (National Register of Citizens) और सीएए (Citizen Amendment Act) को लेकर विपक्ष ने देशभर में बीजेपी को घेरा है लेकिन अब BJP राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के घर (Jodhpur) में कांग्रेस को घेरेगी। 3 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जोधपुर आएंगे और यहां CAA और NRC पर गहलोत के तीखे हमलों का करारा जवाब देंगे। दरअसल, शाह यहां पार्टी के जनजागरण अभियान में शिरकत करने पहुंच रहे हैं और कांग्रेस के शांति मार्च को गहलोत के गढ़ जोधपुर में रैली के जरिए करारा जवाब दिया जाएगा। इस रैली में पार्टी एक लाख लोगों को जुटाने की तैयारी कर रही है। जनता के बीच पाक विस्थापितों का दर्द
जानकारी के अनुसार तीन जनवरी को होने वाली इस रैली में पाक विस्थापितों के दर्द को जनता के बीच किया साझा किया जाएगा। पाक विस्थापितों की नागरिकता के समर्थन में प्रताप नगर के आदर्श विद्या मंदिर मैदान में जनजागरण सभा आयोजित होगी। इसमें एक लाख लोगों को जुटाने की तैयारी है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि ये जनजागरण रैली कांग्रेस द्वारा फैलाये जा रहे झूठ का पर्दाफाश करेगी।
अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी
सतीश पूनियां ने बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी साफ नसीहत दी है कि वो अनुशासन में रहें, अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूनियां बोले, स्थानीय निकाय के हाल ही सम्पन्न हुए चुनाव में बहुमत के बावजूद भी कुछ जगह पार्षदों ने न केवल पार्टी से दगाबाजी की बल्कि उनके लेन देन से जुड़े ऑडियो भी वायरल हुए। ऐसे मामले नाकाबिल-ए-बर्दाश्त होंगे। उन्होंने कहा कि वो भी पार्टी के अनुशासन की डोर से बंधे हैं।
जानकारी के अनुसार तीन जनवरी को होने वाली इस रैली में पाक विस्थापितों के दर्द को जनता के बीच किया साझा किया जाएगा। पाक विस्थापितों की नागरिकता के समर्थन में प्रताप नगर के आदर्श विद्या मंदिर मैदान में जनजागरण सभा आयोजित होगी। इसमें एक लाख लोगों को जुटाने की तैयारी है। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि ये जनजागरण रैली कांग्रेस द्वारा फैलाये जा रहे झूठ का पर्दाफाश करेगी।
अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी
सतीश पूनियां ने बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी साफ नसीहत दी है कि वो अनुशासन में रहें, अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूनियां बोले, स्थानीय निकाय के हाल ही सम्पन्न हुए चुनाव में बहुमत के बावजूद भी कुछ जगह पार्षदों ने न केवल पार्टी से दगाबाजी की बल्कि उनके लेन देन से जुड़े ऑडियो भी वायरल हुए। ऐसे मामले नाकाबिल-ए-बर्दाश्त होंगे। उन्होंने कहा कि वो भी पार्टी के अनुशासन की डोर से बंधे हैं।