- भारत,
- 22-Dec-2022 09:06 AM IST
IND vs BAN 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम आज से ढाका में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश का सामना कर रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 188 रनों से जीता था। आज दूसरे टेस्ट का पहला दिन है और टीम इंडिया शुरू से ही बांग्लादेशी टीम को बैकफुट पर लाने की कोशिश करेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।टीम इंडिया में बड़ा बदलावभारतीय कप्तान केएल राहुल फिट हैं और खेल रहे हैं। टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हुआ है। पिछले मुकाबले के मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव बाहर किए गए हैं। जबकि जयदेव उनादकट की 12 साल बाद वापसी हुई है। वहीं, बांग्लादेश में मोमिनुल और तस्कीन की वापसी हुई है।दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।