
- भारत,
- 14-Jul-2020 10:43 AM IST
- (, अपडेटेड 14-Jul-2020 12:50 PM IST)
जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस के भीतर चल रहे सत्ता के संघर्ष के बीच सचिन पायलट समर्थक विधायक भंवरलाल शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. न्यूज से बात करते हुए उन्होंने स्वीकार किया है कि हम दिल्ली में हैं. साथ ही सियासी उठापठक बात करते हुए कहा कि फ्लोर टेस्ट में सब कुछ क्लीयर हो जाएगा. हमारी पार्टी के प्रति नाराजगी नहीं है.
हमारा चेहरा सचिन पायलट:
इसके साथ ही क्लीयर करते हुए कहा कि बीजेपी में जाएंगे नहीं, नेतृत्व बदला जाए. हमारा चेहरा सचिन पायलट है. वहीं विधायक शर्मा ने कहा कि हम उप चुनाव भी लड़ने के लिए तैयार है. रात को सचिन पायलट हमारे साथ थे, अभी नहीं है.
अशोक गहलोत ने अपनी ताकत दिखाई:
इससे पहले जयपुर में सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सौ से अधिक विधायकों को साथ लेकर अशोक गहलोत ने अपनी ताकत दिखाई. साथ ही साफ कर दिया कि विधायक उनके साथ हैं. लेकिन अब एक बार फिर आज पार्टी ने बैठक बुलाई है. जिसमें सचिन पायलट समेत अन्यों को न्योता दिया गया है. हालांकि, सचिन आएंगे या नहीं, ये साफ नहीं है.