Vikrant Shekhawat : Jul 04, 2024, 08:30 AM
Rajasthan Vidhan Sabha: राजस्थान विधानसभा में इस बार चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। बजट सत्र में सरकार से जवाब मांगने में कांग्रेस से आगे बीजेपी के विधायक है। नियम 131 के तहत कुल 148 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाए गए हैं। इनमें 80 तो केवल बीजेपी विधायकों ने लगाए हैं। बीजेपी के पांच विधायकों के ही 60 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लग चुके। इसके अलावा 2314 सवाल लग चुके हैं। इनको पूरा करने के लिए अधिकतम बैठकें होनी आवश्यक हैं, लेकिन सदन की कार्य सलाहकार समिति ने कुछ और ही निर्णय कर दिया। कमेटी ने सदन की कार्रवाई ही 10 जुलाई को बजट तक सिर्फ 2 दिन चलाने का फैसला किया है। इससे तो सारे मुद्दे गोल हो जाएंगे।आज के बाद सीधा बजट के दिन सदनराजस्थान विधानसभा की कार्य संचालन और सदन की बैठकों को लेकर जिस तरह का रवैया अपनाया जा रहा है, उससे साफ दिख रहा है कि कम से कम बैठकें कराने पर जोर रहेगा। बजट सत्र बुधवार को शुरू हुआ और सिर्फ 2 दिन बैठक रख कर सीधे 6 दिन की छुट्टी कर दी। अब 4 जुलाई के बाद सीधा 10 जुलाई को बजट पेश होगा।सत्ताधारी दल के पांच विधायक घेरने में रहेंगे सबसे आगेरामबाग गोल्फ भी गूंजेगामालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। इसमें प्रस्ताव लाए हैं कि रामबाग गोल्फ क्लब के संचालन में कथित रूप से व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में सरकार जवाब दे। उन्होंने प्रस्ताव का जवाब नगरीय विकास एवं आवासन विभाग से पूछा है।चिरंजीवी व आरोग्य की लड़ाईसादुलपुर विधायक मनोज कुमार न्यांगली ने प्रस्ताव में स्वास्थ्य विभाग के मंत्री से पूछा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के लाभार्थियों को अन्य राज्यों में आयुष्मान भारत योजना का लाभ उपलब्ध नही मिल रहा है। पिछली सरकार की चिरंजीवी योजना का फायदा दूसरे राज्यों में मिलता था। इसका क्यों नहीं। मंत्री जवाब दें।ध्यानाकर्षण में टॉपर:
- प्रतापसिंह सिंघवी बीजेपी - 21
- रवींद्रसिंह भाटी निर्दलीय - 14
- भागचंद टांकड़ा बीजेपी - 14
- कैलाशचंद वर्मा बीजेपी - 12
- छगनसिंह राजपुरोहित बीजेपी - 11