Auto / BMW M 1000 RR सुपर बाइक हुई लाॅन्च, जानें कीमत

लग्जरी कार बनाने के लिए मशहूर जर्मन कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) की दोपहिया वाहन बनाने की ईकाई BMW Motorrad India (बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया) ने भारत में अपनी फ्लैगशिप स्पोर्ट सुपरबाइक S 1000 RR का नया M Performance (एम परफॉर्मेंस) वेरिएंट लॉन्च किया है। बेहद दमदार इंजन से लैस और आकर्षक लुक वाली इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।

Vikrant Shekhawat : Mar 25, 2021, 05:41 PM
लग्जरी कार बनाने के लिए मशहूर जर्मन कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) की दोपहिया वाहन बनाने की ईकाई BMW Motorrad India (बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया) ने भारत में अपनी फ्लैगशिप स्पोर्ट सुपरबाइक S 1000 RR का नया M Performance (एम परफॉर्मेंस) वेरिएंट लॉन्च किया है। बेहद दमदार इंजन से लैस और आकर्षक लुक वाली इस मोटरसाइकिल को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। बीएमडब्ल्यू मोटोराड ने BMW M 1000 RR को स्टैंडर्ड और BMW M 1000 RR Competition वेरिएंट में उतारा है।

पहली बार मिला यह ट्रीटमेंट और रंग
इस मोटरसाइकिल को ज्यादा आकर्षक लुक देने के लिए काफी आकर्षक ग्राफिक्स और एक्सटीरियर पेंट के साथ पेश किया गया है। बाइक को तीन कलर स्कीम के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें लाइट व्हाइट, रेसिंग ब्लू मेटैलिक और रेसिंग रेड रंग शामिल हैं। ऐसा पहली बार है जब BMW मोटरसाइकिल्स को 'M' ट्रीटमेंट दिया गया है, इससे पहले ये सिर्फ स्पोर्ट्स कारों के लिए होता था। इस नई बाइक में पावरफुल इंजन के साथ ही नए एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है।

इंजन पावर और स्पीड
BMW M 1000 RR में 999 cc इनलाइन 4-सिलिंडर वॉटर/ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। यह इंजन 212 hp का पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। M 1000 RR पर इस इंजन को एक हल्का इंजन ब्लॉक, टाइटेनियम वाल्व और टाइटेनियम कनेक्टिंग रॉड मिलता है। यह इंजन S 1000 RR मॉडल की तुलना में करीब 5 hp ज्यादा पावर देता है। कंपनी के मुताबिक यह मोटरसाइकिल सिर्फ 3.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रतिघंटा है। भारतीय बाजार में मौजूद किसी एसयूवी की तुलना में इस बाइक का पावर कहीं ज्यादा है।  

बेहतरीन फीचर्स
इस बाइक में एम जीपीएस-लैप ट्रिगर, ट्रैवल किट, पिलियन सीट कवर, कार्बन फ्रंट और रियर मडगार्ड, कार्बन अपर फेयरिंग साइड पैनल, कार्बन टैंक कवर, एम कार्बन चेन गार्ड और कार्बन स्प्रोकेट कवर, इंजन प्रोटेक्टर, ब्रेक लीवर फोल्डिंग, ब्रेक लीवर गार्ड, क्लच लीवर फोल्डिंग, और एम राइडर फुटरेस्ट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 6.5 इंच का मल्टीफंक्शनल TFT इंस्ट्रूमेंट पैनल और थ्री कोर राइड स्क्रिन भी मिलता है। इस स्कीन पर बाइक से संबंधित हर जरूरी जानकारी दिखाई देती है। इस बाइक में चार ड्राइविंग मोड्स - रेन, रोड, डायनमिक और रेस दिए गए हैं। बाइक का एरोडायनमिक डिजाइन कम वजन बाइक के परफॉर्मेंस को काफी बेहतर बनाता है।

बुकिंग
बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया की इस नई स्पोर्ट सुपरबाइक को सीबीयू (पूरी तरह से निर्मित) मार्ग के जरिए भारत लाया जाएगा। इस बाइक की देशभर में बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो गई है।  

कीमत
एंट्री लेवल वेरिएंट BMW M 1000 RR की एक्स-शोरूम कीमत 42 लाख रुपये रखी गई है। वहीं BMW M 1000 RR Competition वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 45 लाख रुपये है।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि, "ऑल-न्यू बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर रेसट्रैक पर पैदा हुआ है , यानी इसे खातौर पर रेसट्रैक के लिए तैयार किया गया है। यह बीएमडब्ल्यू एम प्रदर्शन पर आधारित है। इसे खासतौर पर जुनून के साथ बनाया गया है, और यह प्योर रेसिंग टेक्नोलॉजी प्रदान करता है। हम भारत में सबसे पावरफुल बीएमडब्ल्यू मोटरराड सुपरबाइक को लॉन्च कर खुश हैं।