ABP News : Sep 23, 2020, 03:41 PM
नई दिल्ली: भारत और चीन का सीमा विवाद अभी थमा नहीं था कि चीन कि चीन की विस्तारवाद की नापाक हरकत नेपाल में भी शुरू हो गया। दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो चीन ने नेपाल की जमीन पर कब्जा कर लिया है। चीन के इस कब्जे के खिलाफ काठमांडू स्थित चीनी दूतावास के बाहर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि लोग लगातार बैक ऑफ चाइना का नारा लगा रहे हैं।क्या है मामलादरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नेपाल के हुम्ला जिले में सीमा स्तम्भ से दो किमी भीतर नेपाली चीन के सैनिकों ने कब्जा किया है। चीन इस इलाके में 9 भवनों का निर्माण कर चुका है और इसके साथ ही नेपाली नागरिकों के यहां आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।क्या है चीन और नेपाल की प्रतिक्रियाचीन दावा कर रहा है कि उसने वो इमारतें जहां बनाई है, वह चीन के ही भूभाग में पड़ता है जबकि नेपाली का साफ कहना है कि नेपाली भूमि में चीन ने अतिक्रमण करते हुए इमारत बनाया है। बताया जा रहा है कि जब नेपाली अधिकारी वहां पहुंचे तो चीन ने इमारत वाली जगह पर बात करने से इनकार कर दिया।