Vikrant Shekhawat : Aug 15, 2023, 10:39 AM
Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम में 15वीं बार ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं और उसकी उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि हमारी योजनाओं की चर्चा देशभर में है। हमने जन कल्याण की एक से एक योजनाएं दी हैं। सोशल सिक्योरिटी के लिए मिनिमम इनकम स्कीम गारंटी कानून लागू कर दिया है। वहीं, पीएम मोदी से भी देश भर में सोशल सिक्योरिटी कानून लागू करने की मांग की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हम महिला सुरक्षा पर भी ध्यान दे रहे हैं। महिलाओं और बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी, इसके लिए हम नियमों में प्रावधान करने जा रहे हैं। हिस्ट्रीशीटरों की जिस तरह थानों में तस्वीर लगती हैं, उसी तरह महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों की भी तस्वीरें लगाकर रिकॉर्ड रखा जाएगा।
'मुझे जिम्मेदारी का अहसास है'गहलोत ने कहा— कोविड में मरने वालों के बच्चों को सरकारी नौकरी दी जा रही है। हमने सामाजिक सुरक्षा पर खास ध्यान दिया है। चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक का बीमा मिल रहा है। हमने लंपी से गाय मरने पर 40 हजार प्रति गाय तक का मुआवजा दिया है। मुझ पर प्रदेशवासियों ने विश्वास करके सीएम की जिम्मेदारी सौंपी, मुझे उस जिम्मेदारी का अहसास है। आज राजस्थान मॉडल की दुनिया भर में तारीफ हो रही है।बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस-बीजेपी की ओर से ध्वजारोहणसालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार जयपुर में बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस बीजेपी पार्टियों की ओर से ध्वजारोहण होता है। सुबह 8 बजे बड़ी चौपड़ पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ध्वजारोहण किया।इस दौरान जयपुर शहर जिला अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी, जयपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष गोपाल मीणा, विधायक रफीक खान, आरसीए अध्य्क्ष वैभव गहलोत, राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा सहित अन्य पीसीसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।सुबह 8:30 बजे बड़ी चौपड़ पर नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने झंडारोहण किया। इस दौरान पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक अशोक लाहोटी समेत अन्य बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।राजभवन में राज्यपाल ने किया ध्वजारोणइसके अलावा राज्यपाल कलराज मिश्र सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर राजभवन में ध्वजारोहण किया। वहीं शाम को राज्यपाल की ओर से राजभवन में एट होम कार्यक्रम भी आयोजित होगा। जिसमें सीएम अशोक गहलोत भी शिरकत कर सकते हैं।वहीं, इस बार नए जिलों में स्वतंत्रता दिवस का खासा उत्साह हैं। इसे देखते हुए सरकार ने 15 नए जिलों में ध्वजारोहण की जिम्मेदारी मंत्रियों को दी हैं। जयपुर ग्रामीण व जोधपुर ग्रामीण को छोड़कर बाकि सभी नए जिलों में मंत्री ध्वजारोहण करेंगे।हाईकोर्ट में स्वतंत्रता दिवस समारोहराजस्थान हाईकोर्ट में भी 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर में सुबह 8:30 बजे मुख्य न्यायाधीश एजी मसीह और जयपुर पीठ में जस्टिस एमएम श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया।दोनों जगह पीठ के अन्य न्यायाधीश, बार के अध्यक्ष व महासचिव, रजिस्ट्री स्टाफ, अधिवक्ता व कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों में डिस्ट्रिक्ट जज़ ने ध्वजारोहण किया।29 जिलों में मंत्री फहरा रहे तिरंगाप्रदेश के 50 में से 29 जिलों में मंत्री झंडारोहण कर रहे हैं। वहीं, शेष 20 जिलों में जिला कलक्टर झंडारोहण करेंगे। नए जिले बनने के बाद उनमें पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह आय़ोजित किया जा रहा है।ऐसे में राज्य सरकार ने यहां झंडारोहण करने की जिम्मेदारी मंत्रियों को दी है। जिन 29 जिलों में मंत्रियों को झंडारोहण की जिम्मेदारी दी गई है। उनमें 15 नए जिले शामिल हैं।जन, गण, मन..
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 15, 2023
सर्वोच्च है वतन
स्वतंत्रता दिवस पर निवास में राष्ट्रध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण किया।
इस गौरवपूर्ण क्षण पर समस्त स्वतंत्रता सेनानियों को सादर नमन।
जय हिंद, जय भारत!#HappyIndependenceDay pic.twitter.com/juG3U2lW5i