Rajasthan News / राजस्थान वालों के लिए CM गहलोत का बड़ा ऐलान- बिजली बिलों पर भारी छूट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि 100 यूनिट तक राजस्थान में सबका बिजली बिल माफ किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि 100 यूनिट की मुफ्त बिजली के बाद अगले 100 यूनिट पर स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और बाकी के अन्य शुल्क माफ होंगे. गहलोत ने बताया कि महंगाई राहत शिविरों के दौरान जनता से बात करने पर उन्हें ये सलाह दी गई कि राजस्थान में बिजली बिलों में स्लैब के हिसाब से दी गई छूट में

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि 100 यूनिट तक राजस्थान में सबका बिजली बिल माफ किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि 100 यूनिट की मुफ्त बिजली के बाद अगले 100 यूनिट पर स्थाई शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और बाकी के अन्य शुल्क माफ होंगे. गहलोत ने बताया कि महंगाई राहत शिविरों के दौरान जनता से बात करने पर उन्हें ये सलाह दी गई कि राजस्थान में बिजली बिलों में स्लैब के हिसाब से दी गई छूट में बदलाव किया जाना चाहिए. इस पर अमल करते हुए गहलोत सरकार ने 100 यूनिट तक सभी को बिजली फ्री करने का तोहफा दिया. उन्होंने बताया कि इस फैसले के लिए मई महीने में बिजली बिलों में आए फ्यूल सरचार्ज को लेकर भी जनता ने अपनी सलाह दी और इसी के आधार पर आगे की 100 यूनिट बिजली पर फैसला लिया गया.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रात 10 बजे ही ट्वीट कर के कहा था कि वो थोड़ी देर बात कोई बड़ी घोषणा करने वाले हैं.