राजस्थान में सरकार गिराने की साजिश के मामले में कांग्रेस विधायकों ने शुक्रवार को संयुक्त प्रेस नोट जारी किया. मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के हस्ताक्षर के साथ प्रेस नोट हुआ.
प्रेस नोट में बीजेपी पर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. खरीद-फरोख्त का आरोप बीजेपी के शीर्ष नेताओं पर लगाया है.
ये भी देखे - Reliance Bike Insurance - प्रीमियम पर 50% तक की बचत करें
प्रेस नोट में कांग्रेस के दो दर्जन विधायकों के हवाले से एकजुटता का संदेश दिया है और कहा है कि न केवल वर्तमान सरकार बल्कि 2023 में भी कांग्रेस सरकार बनाई जाएगी
कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस नोट में विधायक लाखन सिंह भीणा, जोगीन्दर सिंह अवाना, मुकेश भाकर, इन्द्रा मीणा, वेदप्रकाश सोलंकी, संदीप यादव, गंगा देवी, हाकम अली, वाजिब अली, बाबुलाल बैरवा, रोहित बोहरा, दानिश अबरार, चेतन डूडी, हरीश मीणा, रामनिवास गावडिया, जाहिदा खान, अशोक वैरवा, जौहरी लाल मीणा, प्रशान्त बैरवा, शकुन्तला रावत, राजेन्द्र सिंह विधूडी, गोविन्द राम मेघवाल, दीपचन्द खैरिया और राजेन्द्र सिंह गुढा के नाम शामिल हैं