Coronavirus India / कोरोना के नए मामलों में तेजी जारी, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस

देश में कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में देश में 15,223 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं 151 लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 19,965 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,06,10,883 हो गए।

Vikrant Shekhawat : Jan 21, 2021, 10:36 AM
Coronavirus India | देश में कोरोना के मामलों में लगातार दूसरे दिन उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में देश में 15,223 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं 151 लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 19,965 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,06,10,883 हो गए।

एक्टिव केस की बात करें तो 1,92,308 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोरोना ने अबतक देशख में 1,52,869 लोगों की जिंदगी छीन ली। अब तक कुल 1,02,65,706 लोगों ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है, अब तक कुल 8,06,484 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण की शुरुआत की थी।

जानिए क्या है राज्यों में कोरोना की स्थिति

मध्यप्रदेश- कोरोना वायरस के 280 नए मामले, सात लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 280 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,52,466 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,770 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रतलाम, छिंदवाड़ा, राजगढ़ एवं दमोह में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

बिहार- कोरोना वायरस से तीन और की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,59,281 हुए

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण के कारण प्रदेश में मरने वालों की संख्या बुधवार को 1464 हो गयी जबकि संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,59,281 पर पहुंच गयी । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी । स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में दो तथा बक्सर जिले में एक मरीज की मौत हो गयी । इसके साथ ही प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1464 हो गयी।

दिल्ली- कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले, 10 मरीजों की मौत

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए तथा महामारी से दस और मरीजों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है। सोमवार को शहर में संक्रमण के 161 मामले सामने आए थे जो लगभग नौ महीने में सामने आने वाली सबसे कम संख्या थी। अब तक संक्रमण के 6।33 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 10,774 पर पहुंच गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 63,161 नमूनों की जांच की गई थी जिसमें संक्रमण के 228 नए मामले सामने आए।

कर्नाटक- कोविड-19 के 501 नए मामले सामने आए, चार और मौतें हुईं

कर्नाटक में कोविड-19 के 501 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,33,578 हो गए जबकि बीमारी से चार और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 12,185 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिन में ठीक होने के बाद 665 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। बुधवार को सामने आए 501 नए मामलों में से 260 मामले अकेले बेंगलुरु शहर के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 9,33,578 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 12,185 मौतें हुई हैं और 9,13,677 लोग ठीक हुए हैं।

उत्तराखंड- कोविड-19 के 153 नए मामले

उत्तराखंड में बुधवार को 153 नए मरीजों में कोविड- 19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि तीन अन्य मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 153 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 95192 हो गयी है । ताजा मामलों में सर्वाधिक 71 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 36, और हरिद्वार में 19 मरीज मिले । बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में तीन और कोविड मरीजों ने दम तोड़ दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1622 मरीजों की मौत हो चुकी है ।

गुजरात- कोविड-19 के 490 नए मामले सामने आए; 707 लोग ठीक हुए, दो मौतें हुईं

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 490 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,57,342 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि संक्रमण से दो रोगियों की जान चली गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 4,371 हो गई। विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कुल 707 रोगियों को छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,47,223 तक पहुंच गई।

राजस्थान- कोरोना से दो और संक्रमित की मौत, 213 नये संक्रमित

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नये मामले बुधवार को आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,15,816 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्‍या 2754 हो गयी है। अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों संख्या अब बढ़कर 2754 हो गयी।

महाराष्ट्र- कोरोना वायरस संक्रमण के 3,015 नए मामले

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,015 नए मामले सामने आए तथा 59 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 19,97,992 हो गए और मृतकों की संख्या 50,582 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि दिन भर में 4,589 मरीज ठीक हो गए। राज्य में अब तक कोविड-19 के 18,99,428 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 46,769 मरीज उपचाराधीन हैं।