News18 : Mar 02, 2020, 05:56 PM
नई दिल्ली। निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gangrape) और मर्डर केस में चारों दोषियों की कल यानी मंगलवार 3 मार्च की सुबह होने वाली फांसी नहीं होगी। निर्भया केस में दोषी पवन गुप्ता की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी है। कोर्ट डेथ वारंट की नई तारीख जारी करेगा। एक बार फिर इस मामले के दोषियों की फांसी रूक गई। बता दें, इस मामले में तीसरी बार दोषियों की फांसी टली है। निर्भया के माता पिता इस दौरान अदालत में मौजूद थे।
अदालत को दोषी पवन गुप्ता के वकील ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल करने की जानकारी दी। जिसके बाद अदालत ने ए पी सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि वो हर चीज़ आख़िरी दौर में क्यों करते हैं। वहीं तिहाड़ जेल प्रसाशन की तरफ से पटियाला हाउस कोर्ट में एप्लीकेशन दायर कर कोर्ट को बताया गया है कि दोषी पवन गुप्ता ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर कर दिया है।2012 Delhi gang-rape case: A Delhi court stays the execution of the 4 convicts and defers the matter for further orders pic.twitter.com/35SquDtOPL
— ANI (@ANI) March 2, 2020