News18 : Jun 08, 2020, 05:23 PM
दिल्ली: फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में शामिल पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब कमाई के मामले में भी सबसे आगे निकल गए हैं। रोनाल्डो करियर में एक बिलियन डॉलर (लगभग 7546 करोड़ रुपये) की कमाई करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं।
रोनाल्डो ने इस मुकाम तक पहुंचने के मामले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनल मेसी को मात दी है। वह खेल जगत के तीसरे शख्स हैं जो यहां तक पहुंचे हैं। उनसे पहले गोल्फ के दिग्गज टाइगर वुड्स और मुक्केबाज फ्लॉयड मेदवेदर ने एक बिलियन की कमाई की थी। रोनाल्डो ने 2019 में 109 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। युवेंट्स की ओर से खेलने के लिए रोनाल्डो को कुल 829 करोड़ रुपये बतौर वेतन मिलता था। इसके बाद उन्होंने युवेंटस के साथ 2588 करोड़ रुपये की डील की और फिर अंत में नाइकी के साथ 6120 रुपये की डील। पिछले साल जून से लेकर अब तक की कमाई मिलाने के बाद वह करियर में एक बिलियन डॉलर की कुल कमाई कर चुके हैं।एंडोर्समेंट और खेलने के अलावा रोनाल्डो का खुद का बड़ा बिजनेस भी है जिसमें वह फैशन लाइफस्टाइल के अलावा CR7 के नाम से होटल चेन चलाते हैं। वहीं उनके होटल मदीरा में उनका अपना मयूजियम भी हैं जिससे उनकी काफी कमाई होती हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया से भी वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं।फोर्ब्स की लिस्ट में वह इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट में चौथे स्थान पर थे। पहले स्थान पर सबसे युवा बिलियनर बनने वाली कायली जेनर हैं। वहीं उनके बाद दूसरे नंबर पर स्टाइलिस्ट औऱ रैपर कानये वेस्ट है और तीसरे नंबर पर। टेनिस स्टार रोजर फेडरर हैं ।रोनाल्डो के बाद पांचवें स्थान पर बार्सिलोना स्टार लियोनल मेसी हैं।
रोनाल्डो ने इस मुकाम तक पहुंचने के मामले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी लियोनल मेसी को मात दी है। वह खेल जगत के तीसरे शख्स हैं जो यहां तक पहुंचे हैं। उनसे पहले गोल्फ के दिग्गज टाइगर वुड्स और मुक्केबाज फ्लॉयड मेदवेदर ने एक बिलियन की कमाई की थी। रोनाल्डो ने 2019 में 109 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। युवेंट्स की ओर से खेलने के लिए रोनाल्डो को कुल 829 करोड़ रुपये बतौर वेतन मिलता था। इसके बाद उन्होंने युवेंटस के साथ 2588 करोड़ रुपये की डील की और फिर अंत में नाइकी के साथ 6120 रुपये की डील। पिछले साल जून से लेकर अब तक की कमाई मिलाने के बाद वह करियर में एक बिलियन डॉलर की कुल कमाई कर चुके हैं।एंडोर्समेंट और खेलने के अलावा रोनाल्डो का खुद का बड़ा बिजनेस भी है जिसमें वह फैशन लाइफस्टाइल के अलावा CR7 के नाम से होटल चेन चलाते हैं। वहीं उनके होटल मदीरा में उनका अपना मयूजियम भी हैं जिससे उनकी काफी कमाई होती हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया से भी वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं।फोर्ब्स की लिस्ट में वह इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट में चौथे स्थान पर थे। पहले स्थान पर सबसे युवा बिलियनर बनने वाली कायली जेनर हैं। वहीं उनके बाद दूसरे नंबर पर स्टाइलिस्ट औऱ रैपर कानये वेस्ट है और तीसरे नंबर पर। टेनिस स्टार रोजर फेडरर हैं ।रोनाल्डो के बाद पांचवें स्थान पर बार्सिलोना स्टार लियोनल मेसी हैं।