Vikrant Shekhawat : Jan 18, 2020, 01:59 PM
दौसा: इस बार गांवों की सरकार के गठन में युवाओं की भागीदारी भी रहेगी। बसवा पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद को लेकर हुए चुनाव में कई युवा भी सरपंच बने। ऐचेडी ग्राम पंचायत में सबसे कम 28 वर्षीय राकेश कुमार मीणा सरपंच बने है। इसी प्रकार पाडला में सरपंच सुनीता सैनी की उम्र 30 वर्ष व कौलाना में सरपंच बनी सुनीता देवी की उम्र 31 वर्ष है। ग्राम पंचायत पंडितपुरा से बिहारीलाल बैरवा पुन: लगातार दूसरी बार सरपंच चुने गए। वर्ष 2015 के चुनावों में भी ये ग्राम पंचायत पंडितपुरा से सरपंच चुने गए थे। इसी प्रकार केसरीसिंहपुरा से वर्ष 2015 के चुनावों में सरपंच बने बद्री सैनी की पत्नि आनीदेवी सैनी इस बार सरपंच चुनी गई हैं।बसवा पंचायत समिति क्षेत्र में शुक्रवार को सरपंच व वार्ड पंच पद के लिए हुए चुनाव में 81.95 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें सर्वाधिक मतदान लीलोज में 95.13 प्रतिशत एवं सबसे कम गुल्लाना में 67.88 प्रतिशत मतदान हुआ।ग्राम पंचायत सरपंचलीलोज रोशन देवीपंडितपुरा बिहारीलालमुही पंकज झाडोलियाबडियाल खुर्द विनोद खेड़ागुढाआशिकपुरा विश्राम गुर्जरऐचेडी राकेश मीनागुढाकटला कैलाश चौधरीबसवा प्रेमदेवी सैनीचांदेरा मनसुख गुर्जरचौबडीवाला लादीदेवीगुल्लाना उर्मिला देवीजावली का बाढ़ विश्राम मीनाझाझीरामपुरा विनोद कंवरझरवालों की ढाणी जय बाईकरनावर सुनील बैरवाकेसरीसिंहपुरा आनीदेवी सैनीकौलाना सुनीता सैनीपाड़ला सुनीता सैनीबसवा पंचायत समिति : 81.95 प्रतिशत मतदान, 18 नए सरपंचों में नौ महिलाएं और नौ पुरुष