Vikrant Shekhawat : Jan 08, 2022, 07:54 PM
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले शनिवार को 20 हजार का भी आंकड़ा पार कर गए, जैसी कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आशंका भी जताई थी. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 20,181 नए कोरोना मामले मिले हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट भी 20 फीसदी के करीब पहुंच गया है, जो असल में 19.60% पॉजिटिविटी रेट है. यानी सैंपल के बाद हर पांचवां मरीज पॉजिटिव पाया गया है. 5 मई के बाद 1 दिन में सबसे ज्यादा नए मामले मिले हैं., 9 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है. राजधानी में पिछले 24 घंटों में 7 मरीजों की मौत हुई है.एक दिन में 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमण दर 19 फीसदी के पार हो गई है. 24 घंटे में 20,181 नए मामलों की बात करें तो ये करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना मामले है. इससे पहले 5 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले मिले थे. तब 5 मई 20,960 केस दर्ज हुए थे. 19.60 फीसदी के साथ कोरोना संक्रमण दर भी करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा हो गई है. संक्रमण दर 9 मई के बाद से सबसे ज्यादा स्तर पर है. 9 मई को 21.66% थी पॉजिटिविटी. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 48,178 हो गी है. करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा है. 18 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज राजधानी में हो गए हैं. ये आंकड़ा 18 मई को 50,163 था. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में कुल 1586 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 106 कोविड संदिग्ध हैं और 1480 कन्फर्म कोरोना मरीज हैं.इन कुल 1480 मरीजों में 1308 दिल्ली से हैं और 172 दिल्ली से बाहर के हैं. इनमें से 375 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर एडमिट किया गया है, जिनमें से 27 मरीज गम्भीर स्थिति में वेंटिलेटर पर एडमिट हैं, जबकि 279 कोरोना मरीज ICU में हैं, दिल्ली कोरोना बुलेटिन के अनुसार डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल्स में 14,106 बेड्स में से 1586 पर मरीज हैं और 88.76% बेड खाली हैं.कोविड केयर सेंटर्स में 4,482 बेड में से 588 पर मरीज हैं और 86.88% बेड खाली हैं, जबकि कोविड हेल्थ सेंटर्स में 132 बेड में से 20 पर मरीज हैं और 84.85% बेड खाली हैं24 घण्टे में 7 मरीजों की मौत के साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,143 हो गया है.होम आइसोलेशन में 25,909 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.15 फीसदी है. रिकवरी दर 95.19 फीसदी है. 24 घंटे में 20,181 केस के साथ कुल मरीजों का आंकड़ा 15,26,979 तक पहुंच गया है. 24 घंटे में 11,869 मरीज स्वस्थ हुए हैं और कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 14,53,658 हो गया है.24 घंटे में हुए 1,02,965 टेस्ट हुए हैं. जबकि टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,33,87,074 हो गया है. इसमें RTPCR टेस्ट 79,946 और एंटीजन टेस्ट 23,019 रहे हैं. कंटेनमेंट जोन की संख्या 9227 हो गई है. जबकि कोरोना डेथ रेट 1.65 फीसदी है.