Corona Vaccine / अमेरिका में आज दिया गया कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला डोज, ट्रंप ने दुनियाभर को दी बधाई

अमेरिका में आज कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर अमेरिका और दुनिया के लोगों को बधाई दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयार्क में हेल्थ वर्कर को फ़ाइज़र का पहला कोराना वैक्सीन दिया गया है। बता दें कि अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके को अब तक ब्रिटेन, कनाडा, बहरीन और सिंगापुर दी है।

Vikrant Shekhawat : Dec 14, 2020, 08:34 PM
Corona Vaccine: अमेरिका में आज कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर अमेरिका और दुनिया के लोगों को बधाई दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयार्क में हेल्थ वर्कर को फ़ाइज़र का पहला कोराना वैक्सीन दिया गया है।

बता दें कि अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके को अब तक ब्रिटेन, कनाडा, बहरीन और सिंगापुर दी है। अमेरिका ने शुक्रवार को फाइजर द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी थी।

इसके साथ ही अमेरिका के इतिहास में महामारी के खिलाफ सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। कोरोना महामारी ने दुनियाभर में अब तक करीब 16 लाख लोगों की जान ली है और 7।1 करोड़ लोगों को बीमार किया है। अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्मी और नर्सिंग होम के कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी।