अलवर. मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात शहर के पास कठूमर क्षेत्र के पहाड़ी गांव में गोतस्करों द्वारा फायरिंग की गई। जिसमें दो जने घायल हो गए। जिन्हें अलवर रैफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद गोतस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी भी की गई। इस दौरान गांव वालों ने एक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। जिसके बाद बुधवार सुबह रेंज आईजी एस.सेंगथर और एसपी परिस देशमुख सामान्य चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने घायलों से कठुमर में हुई घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि 3-4 युवक पहाड़ी नगला धनसिंह मार्ग पर जा रहे थे कि उन्हें 3-4 युवक गायों को पैदल ले जाते दिखाई दिए। युवकों ने इन्हे रोका तो एक ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में मथुराहेड़ा सरपंच बिज्जो के चचेरे भाई रामजीत गुर्जर व जीतराम गुर्जर घायल हो गए। फायरिंग करने वाले सलीम को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया।