राजस्थान / चित्तौड़गढ़ में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक के दम पर लूट लिए 45 लाख रुपए

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh News) के निम्बाहेड़ा में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने बंदूक की नोक पर एक्सिस बैंक की शाखा से 40 लाख से अधिक की नकदी लूट (Loot) ली। घटना (Robbery) की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया बदमाश मुंह पर मास्क लगाए बैंक में घुसे, जहां मौजूद लोगों को बंदूक की नोक पर एक किनारे कर दिया, बाद में कैश काउंटर (AXIS Bank) पर रखी राशि लूट ली।

Chittorgarh : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh News) के निम्बाहेड़ा में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने बंदूक की नोक पर एक्सिस बैंक की शाखा से 40 लाख से अधिक की नकदी लूट (Loot) ली। घटना (Robbery) की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया बदमाश मुंह पर मास्क लगाए बैंक में घुसे, जहां मौजूद लोगों को बंदूक की नोक पर एक किनारे कर दिया, बाद में कैश काउंटर (AXIS Bank) पर रखी राशि लूट ली। लुटेरे बैंक में कुछ समय तक मौजूद रहे और वारदात को अंजाम देते रहे। इस दौरान बैंक के एक कर्मचारी के पेट पर पिस्तौल रख दी, जिसका विरोध करने पर सामने खड़े एक लुटेरे ने बंदूक की नोक से वार कर दिया।

लुटेरे बैंक काउंटर से 40 लाख से अधिक की नगदी लेकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव सहित पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस (Chittorgarh Police) ने नगर के आस पास नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।