Vikrant Shekhawat : Jun 08, 2021, 06:19 AM
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को कहा कि देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमायकोसिस के 28,252 मामले पाए गए हैं। इनमें से 86 फीसद मामले कोरोना संक्रमण से संबंधित हैं, जबकि 62.3 फीसद केस मधुमेह से संबंधित।महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 6,339 मामलेकोरोना महामारी पर गठित मंत्रियों के उच्चस्तरीय समूह की 28वीं बैठक को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित करने के बाद हर्षवर्धन ने कहा कि महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस से संक्रमण के सबसे ज्यादा 6,339 मामले सामने आए हैं और गुजरात में इसके 5,486 केस मिले हैं।बच्चों को कोरोना से बचाने की तैयारियांनीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पाल ने टीकाकरण की स्थिति, बच्चों को कोरोना से बचाने की तैयारियों और महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए किए गए उपायों का संक्षिप्त ब्योरा बैठक में पेश किया।तीसरी लहर को रोका जा सकता हैपाल ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोका जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन करते रहें। उन्होंने कहा कि बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए पूरी तैयारी है। हालांकि, सावधान रहने की तब भी जरूरत है।भारत में 141 दिन में 23 करोड़ टीके लगेपाल ने बताया कि भारत ने 141 दिन में 23 करोड़ से अधिक टीके लगाए। इससे कम 134 दिन में सिर्फ अमेरिका ही इतने टीके लगाया है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में अभी 88.7 करोड़ लोगों को टीके की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है, इसमें भारत का हिस्सा 17.9 करोड़ है जो वैश्विक टीकाकरण का 20.2 फीसद है।