Vikrant Shekhawat : May 09, 2021, 10:52 AM
Coronavirus India | कोरोना की दूसरी लहर नें चिंता बढ़ा दी है। देश में पांचवीं बार चार लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं और यह लगातार चौथी बार है जब भारत में कोरोना के मामले चार लाख से ऊपर आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों की माें तो पिछले 24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 4133 लोगों की मौतें हुई हैं और इसी दौरान 409,300 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से देश में अब तक कुल 2,42,398 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि 2,22,95,911 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा सक्रिय मरीजों का इजाफा देखने का मिल रहा है। इधर बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है। देश में कोरोना से ठीक होने की दर गिरकर 81.90 फीसदी पर पहुंच गई। इस दौरान 3,86,207 मरीज संक्रमण से उबरे। वहीं एक अप्रैल को मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 फीसदी थी। डरा रहे संक्रमण के मामले30 अप्रैल : 4,02,0145 मई : 4,12,6246 मई : 4,14,2807 मई : 4,06,9028 मई : 4,03,62680 फीसदी सक्रिय मामले सिर्फ 12 राज्यों में देश में इस समय 37.23 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। जबकि इनमें से 80.68 फीसदी मामले सिर्फ 12 राज्यों में हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 6.28 लाख, कर्नाटक में 5.48 लाख, केरल में 4.17 लाख, यूपी में 2.45 लाख और राजस्थान में 1.99 लाख सक्रिय मामले हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में हैं।इन दस राज्यों में 70 फीसदी नए मामले आएपिछले 24 घंटे के दौरान देश के दस राज्यों में 70.77 फीसदी कोरोना के नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 56,578 महाराष्ट्र में, 47,563 कर्नाटक में, 31,971 केरल में, 26,636 यूपी में कोरोना के मामले आए। इसके साथ ही तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में भी कोरोना के नए मामलों में वृद्धि जारी है। जांच घटी लेकिन कोरोना के मामले नहीं तारीख जांच हुई संक्रमित मिले जांच/1000 संक्रमित29 अप्रैल 17,68,190 3.86,773 457130 अप्रैल 19,20107 4,02,014 47761 मई 19,45,299 3,92,576 49552 मई 18,04,954 3,70,090 48773 मई 15,04,688 3,55,769 42294 मई 16,63,742 3,82,847 43465 मई 15,41,229 4,12,624 3735दुनिया में 7.25 फीसदी मौतें सिर्फ भारत में अमेरिका : 18.11ब्राजील : 12.76भारत : 7.25मैक्सिको : 6.65यूके :3.88इटली : 3.73रूस : 3.44फ्रांस : 3.23जर्मनी : 2.59स्पेन : 2.40अन्य : 35.96(आंकड़े फीसदी में)मई में किस तरह कोरोना विकराल होता जा रहा है, इन आंकड़ों से समझिए।8 मई 2021: 409,300 नए केस और 4,133 मौतें7 मई 2021: 401,326 नए केस और 4,194 मौतें6 मई 2021: 414,433 नए केस और 3,920 मौतें5 मई 2021: 412,618 नए केस और 3,982 मौतें4 मई 2021: 382,691 नए केस और 3,786 मौतें3 मई 2021: 355,828 नए केस और 3,438 मौतें2 मई 2021: 370,059 नए केस और 3,422 मौतें1 मई 2021: 392,562 नए केस और 3,688 मौतें