कोरोना वायरस / देश में पिछले 24 घंटों में दर्ज हुईं कोविड-19 से अब तक की सर्वाधिक 4,205 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोविड-19 से 4,205 मौतें हुईं जो दैनिक मौतों की संख्या में अब तक की सर्वाधिक बढ़ोतरी है। वहीं, देश में लगातार दूसरे दिन नए मरीज़ों की संख्या (3,48,421) से अधिक मरीज़ (3,55,338) रिकवर हुए। देश में सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 37,04,099 हो गई है।

Vikrant Shekhawat : May 12, 2021, 10:38 AM
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का पीक भले ही नजर आ रहा हो लेकिन इसकी वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और रोजाना रिकॉर्ड मौतें सामने आ रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 4205 लोगों की जान चली गई है। एक दिन में कभी भी कोरोना की वजह से देश में इतने लोगों की मौत नहीं हुई है। अबतक यह जानलेवा वायरस देशभर में 254197 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। 

हालांकि कुछ राहत की बात ये है कि नए कोरोना मामले पहले के मुकाबले कम देखने को मिल रहे हैं और साथ में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिस वजह से देश में कोरोना के एक्टिव केस कम होने लगे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक्टिव मामलों में गिरावट आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के एक्टिव केस 11122 घटकर 3704099 दर्ज किए गए हैं। 

पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 3.48 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, हालांकि 3.55 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। देश में अबतक कोरोना वायरस के कुल 2.33 करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं और इनमें 1.93 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। 

कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए देशभर में टेस्टिंग को भी लगातार बढ़ाया जा रहा है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में रिकॉर्ड 19.83 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। इतने टेस्ट करने के बाद 3.48 लाख नए मामले आए हैं, यानि देश में कोरोना वायरस की पॉजिटिवटी दर घटकर 17.56 प्रतिशत तक आ गई है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन का टीकाकरण भी चालू है, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 24.46 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई है जिनमें 13.54 लाख लोगों को दूसरी डोज और 10.92 लाख को पहली डोज दी गई है। अबतक देश में कुल 17.52 करोड़ लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है जिनमें 3.86 करोड़ को दोनो डोज और 13.66 करोड़ को पहली ही डोज मिली है।